पटना:बिहार में इन दिनों मौसम समान्य है, ना ज्यादा गर्मी और ना ही ज्यादा ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की कोई संभावना नहीं हैं. पछुआ हवा के कारण मौसम शुष्क बना रहेगा. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस मोतीहारी, खगड़िया और फारबिसगंज का दर्ज किया गया.
धीरे-धीरे बदल रहा बिहार का मौसमः मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अधिकतम तापमान में वृद्धि के कारण दिन में गर्मी और रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण हल्की ठंड का अहसास होगा. पटना में न्यूनतम 14 से 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं हैं.
पांच दिनों तक रात में चलेगी तेज हवाः बीते 24 घंटे के दौरान पटना समेत प्रदेश के 21 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहा और कड़ी धूप निकली. पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं पर भी बारिश दर्ज नहीं हुई. वहीं बात आज गुरुवार की करें तो आज भी दिन के साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. अगले पांच दिनों तक रात के समय में तेज हवा चल सकती है.
यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की चेतावनीः 7 मार्च को सतही हवा की रफ्तार 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे और झोंके के साथ 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहने कि संभावना हैं. इस दौरान नदी में नाविकों और उससे यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने कि सलाह दी गई है. बिहार का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंःबिहार के इन जिलों में तेज आंधी-बारिश के आसार, किसानों को खास तौर पर अलर्ट रहने का निर्देश