छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में झोलाछाप डॉक्टर ने ली हॉस्टल अधीक्षिका की जान, गलत इंजेक्शन लगाते ही मौत - HOSTEL SUPERINTENDENT DIED

शंकरगढ़ में इलाज कराने गई महिला की जान चली गई. महिला पाइल्स की मामूली बीमारी से पीड़ित थी.

HOSTEL SUPERINTENDENT DIED
गलत इंजेक्शन लगाते ही मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 21, 2024, 9:20 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 10:07 PM IST

बलरामपुर: स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बाद भी झोलाछाप डॉक्टरों का धंधा बंद नहीं हुआ है. ताजा मामला शंकरगढ़ का है. यहां झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन देने से महिला मरीज की मौत हो गई. महिला मरीज हॉस्टल अधीक्षिका थी. मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं. लोगों का कहना है कि इलाके में धड़ल्ले से अवैध क्लिनिकों का संचालन झोलाछाप डॉक्टर कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन क्लीनिकों पर मौन साधे हुए हैं.

गलत इंजेक्शन देने से मरीज की मौत: दरअसल शंकरगढ़ के बचवार इलाके में पाइल्स के दर्द से जूझ रही महिला मरीज को लेकर परिजन पहुंचे थे. मरीज की जांच के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन हॉस्टल अधीक्षिका को लगा दिया. मरीज के परिजनों का कहना है सुई देते ही महिला मरीज की तबीयत बिगड़ गई. कुछ देर में महिला मरीज की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि मेडिकल संचालक अशोक बंगाली ने दर्द का इंजेक्शन बताकर सुई दिया था.

मेरी पत्नी को पाइल्स की दिक्कत रही. उसे तेज दर्द हो रहा था. हम दवा लेने के लिए लक्ष्मी मेडिकल स्टोर गए. वहां पर बंगाली डॉक्टर ने दर्द के दो इंजेक्शन दिए. इंजेक्शन लगाते ही मेरी पत्नी के हाथ पैरों में झनझनाटहट जैसी होने लगी. सांस तेज चलने लगी. थोड़ी देर में उसने दम तोड़ दिया. :लवकुश तिर्की, मृतक मरीज का पति

मृतिका गायत्री तिर्की को बवासीर की बीमारी रही. दर्द ज्यादा होने पर उसे मेडिकल स्टोर ले गए. वहां बंगाली डॉक्टर ने दो सुई महिला को लगाया. सुई देने के बाद ही महिला की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. :गजपति मिर्रे, जांच अधिकारी

झोलाछाप डॉक्टरसे रहें सावधान: पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत की जांच शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ होगी. लोगों को हमेशा ये हिदायत दी जाती है कि वो झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज नहीं कराएं. बावजूद इसके लोग जल्दबाजी और कम पैसों के लालच में इस तरह के डॉक्टरों के चंगुल में फंस जाते हैं.

झोलाछाप डॉक्टर ने ली गर्भवती की जान, गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत - Quack doctor arrested in Janjgir
बेमेतरा में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, कलेक्टर की सख्त चेतावनी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Collector Warning To Quack Doctors
दुर्ग में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज का कहर, इंजेक्शन देते ही हो गई युवक की मौत - treatment of quack doctor
जीपीएम में मौत बांट रहे झोलाछाप डॉक्टरों ने ली 2 बच्चों की जान, क्लीनिक सील, एक्शन चालू - Action on Fake doctors in GPM
Last Updated : Nov 21, 2024, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details