मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"ना खेती परे ना फंद, इस कारण भय मूसरचंद", सांसद दर्शन चौधरी के ठेठ कहावतों से सांसद लोटपोट - BJP MP Darshan Choudhary

होशंगाबाद के बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने संसद में अपने ठेठ देशी कहावतों के जरिए कांग्रेस पर खूब तंज कसे. उन्होंने कहा "ना खेती परे ना फंद, इस कारण भय मूसरचंद." यानी कांग्रेसियों को खेती के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

BJP MP Darshan Choudhary
सांसद दर्शन चौधरी ने बजट सत्र में सुनाईं ठेठ कहावतें (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 7:34 PM IST

नर्मदापुरम।नर्मदापुरम जिले में नर्मदा लोक बनाने को लेकर मांग तेज हो गई है. संसद सत्र के दौरान होशंगाबाद-नरसिंहपुर-रायसेन सीट के बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने नर्मदा लोक बनाने की मांग संसद में रखी. साथ ही उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर अपना देशी ठेठ कहावतों से भाषण भी दिया. इस दौरान उन्होंने बताया "नर्मदा क्षेत्र का संपूर्ण विकास का नर्मदालोक बनाने से होगा." जिले में सहकारी शक्कर मिल, नर्मदा क्षेत्र का संपूर्ण विकास, पर्यटन स्थल पचमढ़ी के विकास, छोटे स्टॉप डैम एवं किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के कार्य पर जोर देने की बात भी दर्शन सिंह चौधरी ने कही.

कांग्रेस को खेती के बारे में कोई जानकारी नहीं

सासंद दर्शन सिंह चौधरी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा "हमारे क्षेत्र में किसान के लिए कहावत है खरो कमावे खोटो खावे." विपक्ष और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा "करे ना खेती परे ना फंद इस कारण भय मूसरचंद." उन्होंने कहा कि विपक्ष को खेती करना आता ही नहीं और ये लोग खेत खलिहान की बात करते हैं. कांग्रेस के शासन में किसानों की खेती बर्बाद हुई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में बंपर हुई मूंग की पैदावारी, सांसद दर्शन सिंह ने केंद्र सरकार से की विशेष मांग

'सरकार का बजट हो रहा बर्बाद, आदिवासी भाषा से अंजान को न बनाएं टीचर', विधायक की केन्द्र से मांग

पीएम मोदी व सीएम मोहन यादव को सराहा

सासंद ने कहा "कांग्रेस के समय में लोगों ने खेती करना छोड़ दिया था, लेकिन लोग अब एक बार फिर से मोदी जी के नेतृत्व में खेती की ओर ध्यान दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव के शासनकाल में किसान खुशहाल हैं. भाजपा सरकार किसान को आत्मनिर्भर बना रही है. क्षेत्र में कृषि की उत्पादकता बढ़ाने के लिए 1 लाख 52 हजार करोड़ का बजट केवल कृषि को दिया गया है."

Last Updated : Jul 30, 2024, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details