नर्मदापुरम।नर्मदापुरम जिले में नर्मदा लोक बनाने को लेकर मांग तेज हो गई है. संसद सत्र के दौरान होशंगाबाद-नरसिंहपुर-रायसेन सीट के बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने नर्मदा लोक बनाने की मांग संसद में रखी. साथ ही उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर अपना देशी ठेठ कहावतों से भाषण भी दिया. इस दौरान उन्होंने बताया "नर्मदा क्षेत्र का संपूर्ण विकास का नर्मदालोक बनाने से होगा." जिले में सहकारी शक्कर मिल, नर्मदा क्षेत्र का संपूर्ण विकास, पर्यटन स्थल पचमढ़ी के विकास, छोटे स्टॉप डैम एवं किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के कार्य पर जोर देने की बात भी दर्शन सिंह चौधरी ने कही.
कांग्रेस को खेती के बारे में कोई जानकारी नहीं
सासंद दर्शन सिंह चौधरी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा "हमारे क्षेत्र में किसान के लिए कहावत है खरो कमावे खोटो खावे." विपक्ष और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा "करे ना खेती परे ना फंद इस कारण भय मूसरचंद." उन्होंने कहा कि विपक्ष को खेती करना आता ही नहीं और ये लोग खेत खलिहान की बात करते हैं. कांग्रेस के शासन में किसानों की खेती बर्बाद हुई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |