बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में हॉरर किलिंग, 15 दिन में 2 बेटियों की हत्या, माता-पिता ने मार डाला - MOTIHARI MURDER CASE

मोतिहारी में 15 दिन के अंदर 2 बेटियों की हत्या हुई. दोनों ही मामलों में हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उनके माता-पिता हैं-

Etv Bharat
बिहार में हॉरर किलिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2025, 4:30 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले पखवाड़े के अंदर एक नाबालिग समेत दो महिलाओं के शव बरामद हुए. पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों मामलों में हॉरर किलिंग का आरोप है. एक मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है, जबकि दूसरा कोटवा थाना क्षेत्र का है.

पहला मामला- नाबालिग लड़की की हत्या :कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा इलाके में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या कर उसके शव को छुपा दिया गया था. पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के पिता और भाई को हिरासत में लिया और उनके निशानदेही पर शव बरामद किया. मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग था. कई बार बेटी को समझाने के बावजूद वह नहीं मानी, जिसके कारण उसे अपने बेटे, भाई और भतीजे के साथ मिलकर पहले पिटाई की और फिर हत्या कर दी.

दूसरा मामला- विवाहिता की हत्या :कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया गांव में एक सप्ताह पूर्व एक महिला का शव नहर के किनारे बरामद किया गया. मृतका की पहचान रौशनी कुमारी के रूप में हुई. पुलिस जांच में पता चला कि रौशनी की हत्या उसके माता-पिता और परिवार के तीन अन्य सदस्यों ने मिलकर की थी. रौशनी शादी के बाद भी गांव के एक दूसरे जाति के युवक के साथ प्रेम संबंध रखती थी और बार-बार ससुराल से भाग जाती थी. इसको लेकर परिवार और ससुराल वालों के बीच कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन रौशनी नहीं मानी. आखिरकार, परिवार ने उसे मौत के घाट उतारने का निर्णय लिया और हत्या कर दी.

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी :पुलिस ने दोनों मामलों की गहन जांच की और दोनों मामलों में शामिल मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कोटवा मामले में रौशनी के माता-पिता ने अपना जुर्म कबूल किया, जबकि कल्याणपुर मामले में मृतका के पिता, भाई और चाचा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details