राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नींद की झपकी आने से टोल डिवाइडर से टकराई कार, गला कटने से एक की मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर - Dausa Road Accident

राजस्थान के दौसा से बड़ी खबर सामने आई है. कोथून-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हदासा हुआ है. ड्राइवर को नींद की झपकी आने से कार टोल डिवाइडर से जा टकराई. इस दौरान कार के फ्रंट शीशे से गला कटने से एक की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है.

DAUSA ROAD ACCIDENT
दौसा में दर्दनाक हादसा (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 5:54 PM IST

दौसा. जिले के लालसोट उपखंड में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक हलवाई की मौत हो गई. वहीं, कार में सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना कोथून-मनोहरपुर नेशनल हाईवे की है. हादसे के बाद आसपास रहने वाले लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, मामले की सूचना के बाद टोल प्लाजा पर ही खड़ी जिले की नांगल राजावतान थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जबकि गंभीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया. पुलिस के अनुसार हादसा प्रथम दृष्टया ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हुआ है. हालांकि, हादसे का वीडियो टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सामने आया है.

पढ़ें :सड़क क्रॉस करते समय तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी टक्कर, 20 फीट तक हवा में उछला, देखें घटना का CCTV फुटेज - Road Accident In Dholpur

मृतक करता था हलवाई का काम, गला कटने से हुई मौत : नांगल राजावतान थाना प्रभारी हुसैन अली ने बताया कि कार सवार दौसा से लालसोट की ओर जा रहे थे. इस दौरान कार फुल स्पीड में टिटोली टोल प्लाजा के डिवाइडर से जा टकराई. ऐसे में बगल की सीट पर बैठा हलवाई रामधन मीना (60) निवासी गोपालपुरा गांव की पुरानी कोठी अचानक हुए हादसे में संभल पाता, उससे पहले ही वह फ्रंट शीशे से जा टकराया. शीशे से टकराने से रामधन का गला कट गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

ड्राइवर हुआ गंभीर घायल : थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद सूचना मिलने पर जाब्ते के साथ 2 मिनट बाद ही मौके पर पहुंचे. ऐसे में ड्राइवर और हलवाई रामधन को टोल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने रामधन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, ड्राइवर रंजित प्रजापत की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया.

पुलिस के अनुसार कार ड्राइवर रंजिता हलवाई रामधन के साथ ही काम करता था. दोनों दौसा से किसी शादी प्रोग्राम से हलवाई का काम निपटाकर अपने गांव लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details