झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के स्कूल में हथियार के साथ घुस आए उपद्रवी, शिक्षकों को दी अंजाम भुगतने की धमकी, प्रधानाध्यापक ने प्रशासन से सुरक्षा की लगाई गुहार - Weapons Waved In School - WEAPONS WAVED IN SCHOOL

Weapons flashed in Dhanbad school. धनबाद में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. हरवे-हथियार के साथ कुछ उद्रवियों ने एक स्कूल में घुसकर भय का माहौल बनाने की कोशिश की है. मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक ने सीओ से शिकायत की है.

Weapons Flashed In Dhanbad School
धनबाद का उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरतोल और स्कूल की जमीन पर गाड़ा गया लाल झंडा. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 20, 2024, 2:38 PM IST

धनबादः जिले के पूर्वी टुंडी अंचल क्षेत्र में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोरतोल के चहारदीवारी निर्माण को एक शख्स ने रुकवा दिया है. दरअसल, शख्स ने जमीन पर अपना दावा पेश किया है. शख्स का नाम बाबू राम मांझी है और वह विद्यालय के बगल का रहने वाला है. इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक बिनोद हेंब्रम ने सीओ से शिकायत की है.

जानकारी देते स्कूल के शिक्षक बिनोद हेंब्रम और सीओ देवराज गुप्ता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हरवे-हथियार से लैस होकर स्कूल में घुसे, दी धमकी

स्कूल के शिक्षक ने बताया कि बीते दिनों बाबू राम मांझी तीन-चार लोगों के साथ हरवे-हथियार के साथ लैस होकर विद्यालय में घुस आया और भय बनाने की कोशिश की.साथ ही बाबू राम मांझी ने विद्यालय की चहारदीवारी का काम बंद करा दिया और अंजाम भुगतने की धमकी दी.

स्कूल की चहारदीवारी निर्माण कार्य रोका, जमीन पर गाड़ा लाल झंडा

विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि प्रकरण के बाद से स्कूली बच्चे डरे-सहमे हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल की चहारदीवारी निर्माण के दौरान बाबूराम मांझी नामक शख्स तीन चार लोगों के साथ हरवे-हथियार के साथ पहुंच गया और स्कूल की जमीन पर अपना दावा किया है. इस दौरान उसने स्कूल की चहारदीवारी निर्माण कार्य को रोक दिया और जमीन पर लाल झंडा गाड़ दिया है. साथ ही चहारदीवारी निर्माण करने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी है.

स्कूल के प्रधानाध्यापक ने सीओ से की शिकायत

इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सीओ से शिकायत की है. सीओ को दिए गए आवेदन ने प्रधानाध्यापक ने उल्लेख किया है कि हथियार के साथ बाबूराम मांझी नामक स्कूल पहुंचा था और धमकी दी है.उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पुलिस की मदद से मामले में की जाएगी कार्रवाईः सीओ

वहीं इस संबंध में पूर्वी टुंडी के सीओ देवराज गुप्ता ने कहा कि स्कूल के प्रधानाध्यापक का आवेदन मिला है. स्कूल की जमीन पर एक शख्स दावा कर रहा है, जो बिल्कुल गलत है. स्कूल में हथियार से लैस होकर पहुंचना गलत है. पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Dhanbad News: अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन की कार्रवाई, खाली कराई 32 डिसमिल सरकारी जमीन

धनबाद में भू-माफिया ने तालाब का अतिक्रमण करने का प्रयास किया, ग्रामीणों के विरोध के बाद जागा प्रशासन

धनबाद में DVC की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, दिन रात चल रहा निर्माण कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details