धनबादः जिले के पूर्वी टुंडी अंचल क्षेत्र में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोरतोल के चहारदीवारी निर्माण को एक शख्स ने रुकवा दिया है. दरअसल, शख्स ने जमीन पर अपना दावा पेश किया है. शख्स का नाम बाबू राम मांझी है और वह विद्यालय के बगल का रहने वाला है. इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक बिनोद हेंब्रम ने सीओ से शिकायत की है.
हरवे-हथियार से लैस होकर स्कूल में घुसे, दी धमकी
स्कूल के शिक्षक ने बताया कि बीते दिनों बाबू राम मांझी तीन-चार लोगों के साथ हरवे-हथियार के साथ लैस होकर विद्यालय में घुस आया और भय बनाने की कोशिश की.साथ ही बाबू राम मांझी ने विद्यालय की चहारदीवारी का काम बंद करा दिया और अंजाम भुगतने की धमकी दी.
स्कूल की चहारदीवारी निर्माण कार्य रोका, जमीन पर गाड़ा लाल झंडा
विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि प्रकरण के बाद से स्कूली बच्चे डरे-सहमे हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल की चहारदीवारी निर्माण के दौरान बाबूराम मांझी नामक शख्स तीन चार लोगों के साथ हरवे-हथियार के साथ पहुंच गया और स्कूल की जमीन पर अपना दावा किया है. इस दौरान उसने स्कूल की चहारदीवारी निर्माण कार्य को रोक दिया और जमीन पर लाल झंडा गाड़ दिया है. साथ ही चहारदीवारी निर्माण करने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी है.
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने सीओ से की शिकायत