झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में गुंडागर्दी, 2 प्रतिष्ठान में तोड़फोड़, चार घायल, करीब 10 लाख रुपए का नुकसान - HOOLIGANISM IN HAZARIBAG

हजारीबाग में दो दुकानों में तोड़फोड़ की वारदात हुई है. दुकान मालिक का आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर हमला किया गया है.

Hooliganism in Hazaribag
हमले के बाद क्षतिग्रस्त हालत में दुकान (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2025, 9:27 PM IST

हजारीबाग: जिले में मार्खम कॉलेज रोड स्थित दो दुकान में तोड़फोड़ की गई है. यही नहीं प्रतिष्ठा के मालिक पर भी हमला किया गया है. जिससे वे घायल हो गए हैं. उनका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित परिवार ने बताया कि स्थानीय रवि पांडे नाम के युवक ने वारदात को अंजाम दिया है.

हजारीबाग में दुकान में तोड़फोड़ (ईटीवी भारत)

प्रतिष्ठान के मालिक का आरोप है कि एक युवक ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार ने बताया कि रंगदारी वसूलने को लेकर घटना को अंजाम दिया है. ताकि क्षेत्र में उसका खौफ बना सके. पीड़ित परिवार ने स्थानीय रवि पांडे नाम के युवक पर इसका आरोप लगाया है. अस्पताल में इलाज कर रहे प्रतिष्ठान के संचालक पंकज गुप्ता ने बताया कि रवि पांडे ने दुकान में आने के साथ ही लोहे के एंगल से दुकान में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने लोहे से ही उसे पर हमला कर दिया. स्थिति को देखते हुए जान बचाकर भागना पड़ा. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय बड़ा बाजार थाना को भी दी गई है. इलाज करवाने के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे हैं. लगभग 8 लाख का नुकसान दुकान में हो गया.

एक अन्य दुकान के संचालक सुनील कुमार ने बताया दुकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. वहीं पास के ही एक अन्य दुकान में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. मारपीट में उनके बेटे का हाथ भी टूट गया और खुद भी चोटिल हुए हैं. इस घटना में 2 लाख रुपया का नुकसान हो गया है. पूरी घटना में चार लोग घायल हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

जब इस बाबत बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू रजत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रवि पांडे ने सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर संत कोलंबस कॉलेज के निकट हंगामा किया था. आक्रोश में आकर मार्खम कॉलेज स्थित दो दुकानों में उसने तोड़फोड़ की है, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं. इस मामले में दो एफआईआर थाने में दर्ज की जाएगी. एक सदर थाने में की जाएगी क्योंकि संत कोलंबस कॉलेज सदर थाना क्षेत्र में आता है. दूसरी एफआईआर बड़ा बाजार थाने में दर्ज की जाएगी जहां दो दुकान के संचालकों के साथ मारपीट की है. जिसमें चार लोग घायल हुए हैं जिसमें 10 लाख का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:

धनबाद में रंगदारी नहीं देने पर रेलवे ठेकदार पर हमला, आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष!

लातेहार में 7 अपराधी गिरफ्तार, रंगदारी के लिए घटनाओं को देते थे अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details