शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बेटी की प्रेम प्रसंग से नाराज एक पिता ने तलवार से अपने बेटी का सिर काट कर धड़ से अलग कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि घटना थाना परौर क्षेत्र के गढ़ी गांव की है. जहां के रहने वाले भूपेंद्र सिंह की 16 साल की बेटी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बेटी प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी. इसी बात से नाराज होकर पिता भूपेंद्र सिंह ने तलवार से अपनी 16 साल की बेटी का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया.
शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग (Video Credit; ETV Bharat) ऑनर किलिंग की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मृतक लड़की के चाचा की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है. खौफनाक घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
वहीं इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद 2 बजे थाना परौर को हरवीर सिंह की ओर से सूचना दी गई. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके भाई भूपेंद्र सिंह ने अपनी 16 साल की पुत्री की प्रेम प्रसंग से नाराज होकर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है. इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :बिजनौर में पति ने गला दबाकर पत्नी को मार डाला, एक महीने पहले हुआ था निकाह