अंबाला: रविवार को नीतीश कुमार ने नौंवी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ 8 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. बिहार में हुए इस सियासी फेरबदल को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने कहा कि मैं तो इतना जानता हूं कि नीतीश के एनडीए में वापस आने से जो नया गठबंधन इंडि बना है. उसकी भिंडी बन गई है. अब उसको जो मर्जी तल के खा जाएगा.
इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत पश्चिम बंगाल में हैं. जब उनकी यात्रा असम में थी तो उन्हें एक मंदिर में घुसने नहीं दिया गया था. उस दौरान अयोध्या राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में कोई राम नाम की लहर नहीं है. राहुल गांधी के इसी बयान पर हरियाणा का गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि उनको राम लहर तब नजर आएगी, जब वो राम को मानेंगे.
अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी राम को तो मानते नहीं. उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया था, लेकिन वो नहीं आए. अब जनता जान गई है कि राहुल गांधी राम विरोधी है. अब वे जगह-जगह जाकर अपनी सफाई दे रहे हैं. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी ट्वीट कर नीतीश के एनडीए में शामिल होकर सीएम पद के शपथ लेने की बधाई दी है.