उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में गृहमंत्री अमित शाह बोले- पहले पूर्वांचल को माना जाता था चंबल, डबल इंजन की सरकार ने किया माफिया मुक्त - PM Modi election office inaugration - PM MODI ELECTION OFFICE INAUGRATION

गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी में पीएम मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंच गए हैं. गृहमंत्री इस दौरान एक छोटी चुनावी जनसभा को भी संबोधित कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 6:49 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 8:32 PM IST

वाराणसी: गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार शाम को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. महमूरगंज में गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत कई केंद्रीय और कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी में कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला किया और पीएम मोदी और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

पीएम ने विश्व में काशी का नाम किया उज्जवलःअमित शाह ने कहा कि सबसे पहले बाबा विश्वनाथ की धरती पर काशी लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को मेरा मन से जय श्री राम. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में काशी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने देश में हीं नहीं समग्र दुनिया में विश्व की सबसे पुरातन नगरी बनारस काशी का नाम उज्ज्वल किया है. ऐसे नरेंद्र मोदी के कार्यालय का अभी-अभी शुभ उद्घाटन हुआ है. काशी नगरी में इस देश को कई महापुरुष देने का काम किया है. महामना मालवीय, लाल बहादुर शास्त्री, संत रविदास, कबीर दास, तुलसीदास, जैन तीर्थंकर, महारानी लक्ष्मीबाई न जाने कितने महापुरुषों का इस काशी से रिश्ता रहा है. काशी में अगर पद्मश्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न की सूची बनाएं तो बहुत लंबी होती है. काशी विद्या की नगरी है, कला की नगरी के मोक्ष की बाबा विश्वनाथ की नगरी को मैं प्रणाम करता हूं. हम सबके लिए चुनाव इस सत्ता प्राप्त करने या सत्ता परिवर्तन का एक माध्यम नहीं है. हम सबके लिए एक लोकतंत्र का उत्सव है. अमित शाह ने कहा कि पहले पूर्वांचल को चंबल माना जाता था, आज डबल इंजन की सरकार में पूर्वांचल माफिया मुक्त हो गया है.

400 पार करने के लिए 4 काम कार्यकर्ताओं को करना होगाःअमित शाह ने कहा कि 2014 से 2024 का कालखंड यह 10 साल जब भी देश का इतिहास लिखा जाएगा, नरेंद्र मोदी के 10 साल स्वर्ण अक्षरों से लिखे जाएंगे. दूरदर्शिता, देश भक्ति, परिश्रम की पराकाष्ठा और फैसले लेने की जो क्षमता है, वह काशी के लोगों को जाता है. 10 साल तक मोदी जी जब आगमन हुआ तो काशी की जनता ने उनका पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया. दोनों बार मोदी जी को प्रचंड मोदी जी को बहुमत दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र ने देश में 400 पार का लक्ष्य दिया है. यह जिम्मेदारी पूरे देश के भाजपा के कार्यकर्ताओं पर है. काशी के कार्यकर्ताओं को 400 पार करने के लिए चार चीज़ करनी है. अर्जुन को जैसे मछली की आंख दिखती थी, वैसे ही हमें हर बूथ पर 300 वोट की वृद्धि का काम करना है. राम मंदिर का निर्माण कॉरिडोर, धारा 370 हटाना, देश को समृद्ध करना और गरीबों को गरीबों की रेखा से निकालने का जो काम किया है. इस काशी नगरी का जो संपूर्ण विकास करने का जो काम किया है, उसको घर-घर तक पहुंचना है.

2047 में भारत को विकसित करने का लक्ष्यःअमित शाह ने कहा कि 2047 में भारत को विकसित करने का जो संकल्प रखा है, उसे भारत के विकास से जोड़ना है. आपके सांसद काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव है और भैरव अष्टकम में कहा गया है कि काल भैरव की सिद्धि की मांग करते हैं, तो मोदी जी ने 8 सिद्धि ली है. पीएम मोदी 10 साल में हर बार बाबा का आशीर्वाद दिया. बाबा ने उनको कृपा कर कर देश के लिए आठ सिद्धियों का वरदान दिया. पीएम मोदी ने समग्र देश को भ्रष्टाचार से मुक्त किया है. जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण, हीन भावना, आतंकवाद, नक्सलवाद से मुक्त किया है.

अंग्रेजों और मुगलों की निशानियां मिटाईंःअंग्रेजों और मुगलों के समय से गुलामी की जो निशानियां थी, उससे भी मुक्त करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. धारा 370 को हटाना ट्रिपल तलाक हटाना, भ्रष्टाचार समाप्त करना करोड़ों किसानों को एमएसपी से लाभान्वित करना और वन रैंक वन पेंशन का लागू करना ढेर सारे काम किए हैं. माताओ बहनों को विधानसभा और लोकसभा में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया. नरेंद्र मोदी ने काशी शहर को बहुत अच्छे तरीके से विकसित किया. आज मैं तो 2010 से काशी को देखता हूं तो शक्ल और सूरत दोनों बदली हुई नजर आती है. विश्वनाथ का कॉरिडोर, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, युवा खिलाड़ियों के लिए नया स्टेडियम, बनारस का नया रिंग रोड, मार्गों को चौड़ा करना आदि काम किए हैं.

इसे भी पढ़े-मथुरा में अमित शाह की जनसभा में लगी आग, गृहमंत्री बोले-कांग्रेस विकास विरोधी और झूठों की सरदार - Amit Shah Support Hema Malini



बता दें कि प्रधानमंत्री के इस केंद्रीय चुनाव कार्यालय से ही सारी एक्टिविटी को ऑपरेट किया जाएगा. यहां पर एक हाईटेक कंट्रोल रूम भी बनाए जाने की तैयारी है. जिससे भाजपा हाईटेक वर आगे काम बढ़ाएगी और चुनावी प्रचार प्रसार यही से ऑपरेट होगा. वाराणसी लोकसभा के प्रभारी सतीश द्विवेदी ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह कार्यालय के उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे. इस बैठक में वाराणसी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. जिनसे गृहमंत्री सीधे संवाद भी करेंगे. अमित शाह वाराणसी में ही आज रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन संगठन की बैठक में शामिल होंगे और यहां से रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़े-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- अमेठी-रायबरेली सहित यूपी की सभी 80 सीटें भाजपा जीतेगी - Bahraich Lok Sabha Seat

Last Updated : Apr 24, 2024, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details