उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अक्षय तृतीया पर बांके बिहारी मंदिर में 8 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, गृहमंत्री की पत्नी ने भी की पूजा-अर्चना - Mathura Banke Bihari - MATHURA BANKE BIHARI

गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी अचानक मथुरा पहुंचकर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. वहीं, अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

बांके बिहारी मंदिर.
बांके बिहारी मंदिर. (Photo Credit: Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 6:26 PM IST

बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़. (Video Credit: Etv Bharat)

मथुरा: देश के गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह शनिवार को वृंदावन पहुंचकर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किया. सोनल शाह ने मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में करीब में 15 मिनट तक रुकी रहीं. सोनल शाह वीआईपी कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा गोपनीय रखा गया था. पूजा अर्चना करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गई. बांके बिहारी पूजा-अर्चना करने के बाद पुजारी द्वारा गृह मंत्री की पत्नी को प्रसादी भेंट की गई.

वहीं, अक्षय तृतीया पर्व पर आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए. शुक्रवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था और देर रात तक भीड़ की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थी. मंदिर प्रशासन द्वारा बताया गया कि इस बार अक्षय तृतीया पर्व पर पिछले वर्ष की भांति दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. हॉलीडे वीकेंड होने के कारण शनिवार और रविवार को यह आंकड़ा 12 लाख से ऊपर पहुंच जाएगा. क्योंकि शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बांके बिहारी मंदिर पहुंच रहे हैं.

प्रशासन ने की थी व्यवस्थाःबता दें कि जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस का पालन करते हुए श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के लिए प्रवेश कर रहे हैं. गर्मी का तापमान अधिक होने के कारण भी श्रद्धालुओं की संख्या कम नहीं हुई है. जिला प्रशासन द्वारा स्थाई पार्किंग के साथ-साथ रूट डायवर्जन भी किया गया है. वीकेंड पर धार्मिक स्थल की तरफ श्रद्धालुओं का विशेष लगाव दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें-अक्षय तृतीया पर बांके बिहारी मंदिर में उमड़े भक्त, लंबी कतार; अब तक 3 लाख से अधिक कर चुके दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details