मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह 10 हजार बच्चों के सामने कल बनाएंगे वर्ल्ड रिकार्ड, अनोखा है अभियान - Amit Shah visit Indore - AMIT SHAH VISIT INDORE

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 14 जुलाई को इंदौर आ रहे हैं. अमित शाह इंदौर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण करेंगे. बता दें कि इस अभियान के तहत इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का टारगेट रखा गया है.

Amit Shah visit Indore
गृह मंत्री अमित शाह कल इंदौर में बनाएंगे रिकार्ड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 2:32 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 4:02 PM IST

इंदौर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पौधरोपण हो रहा है. इसी अभियान के तहत इंदौर में 51 लाख पौधे रोपे जा रहे हैं. अभियान का हिस्सा बनने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदौर आ रहे हैं. अमित शाह यहां तीन कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर 4 घंटे शहर में रहेंगे. गृह मंत्री अमित शाह एक्सीलेंस कॉलेज में 10 हजार बच्चों को संबोधित करेंगे. इस दौरान कई कॉलेज के स्टूडेंट्स वर्चुअली जुड़ेगे.

पुलिस ने किए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रहे हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुल 4 घंटे शहर में बिताएंगे. सबसे पहला कार्यक्रम पितृ पर्वत पर होगा. उसके बाद वह रेवती रेंज की पहाड़ी पर पौधरोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं.

Also Read:

इंदौर से अमित शाह करेंगे 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का आगाज, 51 लाख पौधे रोप वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी - Ek Ped Maan Ke Naam Campaign

अमित शाह कॉलेज में बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम मोहन यादव का प्रपोजल किया एक्सेप्ट - amit shah launch plantation abhiyan

इंदौर की हर छत पर होगी हरित क्रांति की शुरुआत, रूफ गार्डन बनाने पर मिलेंगे लाखों रुपए

पूरे रूट पर इंदौर पुलिस की मॉनीटरिंग

इस दौरे को लेकर तमाम तरह की तैयारी कर ली गई हैं. एसपी रैंक के 8 अधिकारी और तीन डीआईजी रैंक के अधिकारियों के साथ ही 50 से अधिक डीएसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे. 3 हजार से अधिक पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. पूरे दौरे का रूट 40 किलोमीटर बताया जा रहा है. इस दौरान ड्रोन कैमरे से लेकर तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कमी न रहे.

Last Updated : Jul 13, 2024, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details