झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में तैनात होंगे 13879 होम गार्ड के जवान, ड्यूटी से बुलाए गए वापस - Lok Sabha election 2024

Home Guard in Lok sabha election. झारखंड में लोकसभा चुनाव की सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जाएगा. 13879 जवानों को ड्यूटी से वापस बुलाया गया है. हालांकि, होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने इस पर नाराजगी जताई है.

Home Guard in Lok sabha election
Home Guard in Lok sabha election

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 24, 2024, 1:55 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में झारखंड के होम गार्ड जवान भी अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभायेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 13879 होम गार्ड तैनात किए जा रहे हैं. राज्य के 70% होम गार्ड जवानों को चुनाव कार्य के लिए ड्यूटी से वापस बुला लिया गया है.

आदेश जारी

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि कुल 13879 होम गार्ड जवानों को लोकसभा चुनाव 2024 में ड्यूटी के लिए 6 मई 2024 से 4 जून 2024 तक प्रतिनियुक्त किया जाना है.

सूची के मुताबिक, हजारीबाग और रामगढ़ जिला/इकाई के कुल प्रभावित बल का 70% होम गार्ड्स को कंपनीवार गठन करते हुए नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण के लिए रामगढ़ जिला समादेष्टा मोहम्मद इम्तियाज के नेतृत्व में होम गार्ड बटालियन का गठन किया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 में गृह रक्षा वाहिनी, हजारीबाग और रामगढ़ से चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त होने वाले सभी होमगार्ड के कमांडिंग ऑफिसर मोहम्मद इम्तियाज होंगे.

होमगार्ड संगठन इस फैसले से सहमत नहीं

दूसरी ओर, 70 फीसदी होम गार्ड जवानों को एक साथ ड्यूटी से वापस बुलाये जाने पर झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने नाराजगी जतायी है. झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने कहा कि काफी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद विभिन्न सरकारी संस्थानों, पुलिस स्टेशनों और बैंकों में ड्यूटी के लिए होम गार्ड जवानों के लिए पद सृजित किये गये.

अब अगर 70 फीसदी होम गार्ड जवानों को एक साथ चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा तो संभव है कि निजी सुरक्षाकर्मियों को भी उन जगहों पर तैनात किया जाए जहां वे ड्यूटी कर रहे थे. अगर ऐसा हुआ तो चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद एक बार फिर से होम गार्ड जवानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा.

चुनाव ड्यूटी से कोई परहेज नहीं

झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के अनुसार लोकसभा चुनाव में सभी होम गार्ड जवान पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी करने को तैयार हैं. ड्यूटी को लेकर कहीं से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन होम गार्ड जवानों के मुताबिक अगर 70 फीसदी जवान चुनाव ड्यूटी पर जाते हैं. अगर वे जाएंगे तो जहां फिलहाल तैनात हैं, वहां दो महीने के लिए बैंक या किसी अन्य सरकारी संस्थान अन्य सुरक्षा एजेंसी की मदद लेना शुरू कर देंगे.

झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि सरकार की ओर से एक पत्र जारी किया जाये जिसमें यह सुनिश्चित किया जाये कि जब होम गार्ड के जवान चुनाव ड्यूटी पूरी कर लौटेंगे तो उन्हें उनके यथास्थान पर वापस ड्यूटी करने की सुविधा मिले.

कई महत्वपूर्ण स्थान पर तैनात हैं होमगार्ड

गौरतलब है कि झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने लंबी लड़ाई लड़कर सरकारी संस्थानों में होम गार्ड की तैनाती का रास्ता साफ किया था, जिसके बाद रिम्स के साथ-साथ कई बैंकों में और थानों में ड्यूटी दी गई थी. अब होम गार्ड जवानों के मन में यह डर बैठ गया है कि चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद उन्हें ड्यूटी पद नहीं मिल पायेगा. सभी होम गार्ड जवान सरकार से इस संबंध में लिखित आदेश जारी करने का अनुरोध कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर कम्युनिकेशन के लिए विशेष व्यवस्था, डिमाइनिंग पूरा होने के कगार पर - Security for Lok Sabha election

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव को लेकर इंटरस्टेट बैठकः नक्सली सरेंडर करे अन्यथा मारे जाएंगे- कोल्हान डीआईजी - Inter state meeting in Jamshedpur

यह भी पढ़ें:झारखंड, बिहार और यूपी तक फैला है इलीगल आर्म्स का नेटवर्क, चुनाव की घोषणा के बाद से पलामू में जब्त हुए हैं सबसे अधिक हथियार - Illegal weapons network

ABOUT THE AUTHOR

...view details