सिवान:बिहार के सिवान में सड़क हादसा हुआ है, चुनाव की ड्यूटी के लिए होमगार्ड जवान की आज सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा गोपालगंज मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुआ है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमलोरी सरसर स्थित बीएड कॉलेज में जवान ठहरा था. उसकी पहचान कटिहार जिला के अवादापुर निवासी मोहम्मद हाबी के रूप में हुई है.
जवान को वाहन ने रौंदा: होमगार्ड कटिहार से चुनाव कराने के लिए सीवान आया था. बीते कल यानी 25 मई को चुनाव संपन्न होने के बाद अमलोरी स्थित कैंप में वो रहने चला गया. रात भर उसी कैंप में वो रहा लेकिन कैंप में शौच जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी. जब आज रविवार की सुबह शौच के लिए वो बाहर जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद और मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों की मदद से होमगार्ड जवान को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.