हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में होमगार्ड जवान की हुई मौत, विजिलेंस थाने में थी ड्यूटी, जानें वजह - HOME GUARD JAWAN DIED

विजिलेंस थाने में तैनात एक होमगार्ड के जवान की मौत हो गई है. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

शिमला में होमगार्ड के जवान की मौत
शिमला में होमगार्ड के जवान की मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 12:05 PM IST

शिमला: खलीनी में विजिलेंस थाने में तैनात एक होमगार्ड के जवान की मौत का मामला सामने आया है. होमगार्ड के जवान की पहचान रविंद्र के तौर पर हुई है जो शिमला जिला के कुमारसैन का रहने वाला बताया जा रहा है. होमगार्ड के जवान की मौत शनिवार की रात को हुई. जवान का शव कमरे में पड़ा मिला.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया "जवान की मौत की सूचना मिलते ही न्यू शिमला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने शुरुआती जांच में जवान की मौत का कारण हीटर से करंट लगना बताया है." पुलिस ने फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए बुलाया. फोरेंसिक टीम ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर मौके से साक्ष्य जुटाए.

वहीं, पुलिस जांच कर रही है कि हादसे के वक्त होमगार्ड जवान ड्यूटी पर था या नहीं. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी संजीव गांधी ने बताया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. न्यू शिमला थाना पुलिस ने होमगार्ड के जवान की मौत को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, जवान के परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details