बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली के बाद बाहर जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर, इन ट्रेनों में खाली है सीट - Holi Special Train - HOLI SPECIAL TRAIN

Holi Special Train: होली के बाद से ही काम पर लौटने वालों की भीड़ काफी बढ़ गई है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेश्ल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. लेकिन यात्रियों को इसकी ठीक से जानकारी तक नहीं है. ऐसे में आइए आपको खाली सीटों वाले ट्रेनों के बारे में बताते है.

Holi Special Train
होली के बाद बाहर जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 2:22 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 2:34 PM IST

पटना: होली के बाद से ही बिहार के लोग अपने कामकाज को लेकर बाहर प्रदेश की तरफ लौटने होने लगे हैं. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से कई स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे है. इसके बावजूद भी कई ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है. आज हम आपको ऐसी ट्रेनों के बारे में बताएंगे जिसमें सीट खाली है और जिससे आप आसानी से रिजर्वेशन करा कर यात्रा कर सकते हैं.

4 अप्रैल को 3AC में 146 सीट खाली:गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल में 4 अप्रैल को 2AC में 21, 3AC में 146, 3E में 273 सीटें उपलब्ध हैं जबकि SL में RAC है. वहीं, 7 अप्रैल को 2AC में 27, 3AC में 223, 3E में 330 तथा SL में 388 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल में 6 अप्रैल को 2AC में 44, 3A में 84 एवं SL में 356 सीटें उपलब्ध हैं.

5 अप्रैल को 3E में 255 सीटें उपलब्ध:गाड़ी सं. 02351 पटना-आनंद विहार स्पेशल में 5 अप्रैल को 1AC में 18, 2AC में 32, 3E में 171 सीटें उपलब्ध हैं. जबकि 7 अप्रैल को 1AC में 10, 2AC में 39, 3AC में RAC, 3E में 255 सीटें उपलब्ध हैं. इसके अलावा 10 अप्रैल को 1AC में 18, 2AC में 71, 3AC में 95, 3E में 316 तथा SL में 24 सीटें उपलब्ध है.

7 अप्रैल को SL में 565 सीटें:गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल में 7 अप्रैल को 2AC में 28, 3A में 125 एवं SL में 565 सीटें उपलब्ध है. वहीं, गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल में 07.04.2024 को 2AC में 16, 3A में 71 एवं SL में 343 सीटें उपलब्ध है. इसके अलावा गाड़ी सं. 03639 गया-आनंद विहार स्पेशल में 4 अप्रैल को 1AC में 16, 2AC में 62, 3A में 115, 3E में 151 एवं SL में 97 सीटें उपलब्ध हैं.

9 अप्रैल को SL में 402 सीटें:गाड़ी सं. 01410 दानापुर-एलटीटी स्पेशल में 7 अप्रैल को 1AC में 13, 2AC में 57, 3A में 279 एवं SL में 307 सीटें उपलब्ध हैं. वहीं, 9 अप्रैल को 1AC में 09, 2AC में 57, 3A में 288 एवं SL में 402 सीटें उपलब्ध हैं. इसके अलावा 14 अप्रैल को 1AC में 13, 2AC में 57, 3A में 286 एवं SL में 379 सीटें उपलब्ध है. 16 अप्रैल को 1AC में 11, 2AC में 45, 3A में 284 एवं SL में 355 सीटें उपलब्ध हैं.

6 अप्रैल को 3A में 310 सीट खाली:गाड़ी सं. 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल में 6 को 2AC में 46, 3E में 203 सीटें उपलब्ध हैं. वहीं, गाड़ी सं. 03281 दानापुर-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल में 7 अप्रैल को 2AC में 13, 3A में 38 एवं SL में 372 सीटें उपलब्ध हैं. इसके अलावा 13 अप्रैल को 2AC में 08, 3A में 58 एवं SL में 394 सीटें उपलब्ध हैं. साथ ही गाड़ी सं. 08854 सहरसा-टाटा स्पेशल में 4 अप्रैल को 2AC में 53, 3A में 344 एवं SL में 359 सीटें उपलब्ध हैं. वहीं, 6 अप्रैल को 2AC में 49, 3A में 310 एवं SL में 360 सीटें उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़े- होली के बाद काम पर लौटने का सिलसिला शुरू, रेलवे ने देश के विभिन्न शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान - Holi Special Train

Last Updated : Apr 3, 2024, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details