रांची: होली के दिन बेशक छुट्टी होती है लेकिन पुलिस कर्मियों की जवाबदेही बनी रहती है. शहर में किसी तरह की घटना या दुर्घटना ना हो इसको लेकर पुलिस तत्पर रहती है. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने की वजह से बहुत से पुलिस कर्मियों को परिवारजनों के साथ होली खेलने का सौभाग्य नहीं मिल पाता. आमतौर पर इस कमी को दूर करने के लिए जिलों के पुलिस कप्तान अपने सहयोगियों के साथ होली का त्यौहार मना कर आपस में एकजुटता और खुशियां बांटने की कोशिश करते हैं.
रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने अपने आवास पर पुलिस कर्मियों के साथ होली खेली. उन्होंने झाल मजीरे की धुन पर फगुआ गीत भी गाए. अन्य पुलिस कर्मियों ने उनके साथ सुर में सुर मिलाकर समा बांध दिया. जो पुलिसकर्मी दिन के वक्त इस आयोजन में शामिल नहीं हो सके उन्हें शाम के समय भी अबीर गुलाल की होली खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था.