पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में भव्य रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर काफी लोग तैयारी कर रहे हैं. होली मिलन समारोह को लेकर पूरे मसौढ़ी अनुमंडल के हर जाति, वर्ग, धर्म, समुदाय और विभिन्न दलों के लोग इस पूरे कार्यक्रम में एकजुट होंगें. वो पारंपरिक तौर पर होली के गीत गाकर मूर्खाधिपति और मुर्ख की उपाधि देते हुए इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस बार मसौढ़ी में मुख्य रूप से 18 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद मकसूद राजा करेंगे.
बड़े स्तर पर होली मिलन समारोह: कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमारी खुशबू रानी करेंगे. कुमारी खुशबुरानी ने कहा कि "भव्य रूप से इस बार होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाना है. जहां पर हर जाति धर्म समुदाय के लोग एकजुट होंगे. सभी विभागों के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे और पारंपरिक ढोल ताशा के साथ फगुआ के गीत भी गाये जाएंगे." कार्यक्रम की तैयारी में रमाकांत रंजन किशोर, राहुल चंद्र, विश्व रंजन ,सुबोध सिं,ह मनोज यादव, नवल भारती, नेहा पटेल, रंजू यादव समेत अन्य शामिल रहे.