वाराणसी:होली का त्योहार आज देश के तमाम हिस्सों में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कल रात होलिका दहन के बाद होली की खुमारी हर किसी पर चढ़ गई और आज सुबह से धर्मनगरी काशी में होली उल्लास के साथ खेली जा रही है. गंगा घाटों से लेकर गलियों और सड़कों हर तरफ पर्यटकों के साथ विदेशी और विदेशी सैलानी जमकर होली खेल रहे हैं. बनारस में लोग इस पर्व को बेहद उत्साह के साथ मना रहे हैं. हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है.
वाराणसी के गंगा घाटों पर होली की मस्ती देखने को मिल रही है. वाराणसी के दशाश्वमेध, शीतला, अस्सी घाट समेत अन्य घाटों पर जमकर होली हो रही है. देसी विदेशी सैलानी यहां पर होली की मस्ती में पूरी तरह से डूबे नजर आ रहे हैं. जापान, रशिया, इंग्लैंड समेत कई देशों के बड़ी संख्या में सैलानी भारत आए हुए हैं और बनारस में जमकर होली खेल रहे हैं. इसके अलावा अन्य श्रद्धालु भी मस्ती के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. गंगा घाटों पर होली का हुड़दंग सुबह से ही शुरू हो गया है.