उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस के गंगा घाटों पर हुड़दंग, होली की मस्ती में डूबे देसी-विदेशी सैलानी, VIDEO - Holi on Ganga ghats Banaras - HOLI ON GANGA GHATS BANARAS

होली का त्योहार आज देश के तमाम हिस्सों में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कल रात होलिका दहन के बाद होली की खुमारी हर किसी पर चढ़ गई और आज सुबह से धर्मनगर वाराणसी में होली उल्लास के साथ खेली जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Mar 25, 2024, 2:14 PM IST

वाराणसी में भी होली उल्लास के साथ खेली जा रही है.

वाराणसी:होली का त्योहार आज देश के तमाम हिस्सों में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कल रात होलिका दहन के बाद होली की खुमारी हर किसी पर चढ़ गई और आज सुबह से धर्मनगरी काशी में होली उल्लास के साथ खेली जा रही है. गंगा घाटों से लेकर गलियों और सड़कों हर तरफ पर्यटकों के साथ विदेशी और विदेशी सैलानी जमकर होली खेल रहे हैं. बनारस में लोग इस पर्व को बेहद उत्साह के साथ मना रहे हैं. हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है.

वाराणसी के गंगा घाटों पर होली की मस्ती देखने को मिल रही है. वाराणसी के दशाश्वमेध, शीतला, अस्सी घाट समेत अन्य घाटों पर जमकर होली हो रही है. देसी विदेशी सैलानी यहां पर होली की मस्ती में पूरी तरह से डूबे नजर आ रहे हैं. जापान, रशिया, इंग्लैंड समेत कई देशों के बड़ी संख्या में सैलानी भारत आए हुए हैं और बनारस में जमकर होली खेल रहे हैं. इसके अलावा अन्य श्रद्धालु भी मस्ती के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. गंगा घाटों पर होली का हुड़दंग सुबह से ही शुरू हो गया है.

नेपाल से भी बड़ी संख्या में सैलानियों का दल वाराणसी आया हुआ है और सुबह से ही दर्शन पूजन करने के बाद होली की मस्ती में डूबा नजर आ रहा है. नेपाल से आए लोगों का कहना है की होली खेलने के लिए ही हूं बनारस आए हैं और आज सुबह से होली खेल रहे हैं. पूरे दिन होली में ही डूबे रहेंगे. वहीं विदेशी सैलानी भी जमकर होली खेल रहे हैं. सैलानियों का कहना है कि यह त्योहार भारत में मनाया जाता है. इसलिए हम इसे मनाने के लिए यहां आए हैं और बनारस में तो होली का उल्लास देखते ही बनता है. इसलिए हम गंगा घाटों पर नाच गाने के साथ होली खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : दहकती होलिका में कूद गया मोनू पंडा, जानिए मथुरा के इस गांव की क्या है परंपरा VIDEO - Jumped Into Burning Holika

यह भी पढ़ें : होली पर रहें जरा बचकर, बीमार पड़े तो इलाज में होगी मुश्किल, डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे बनारस के सरकारी अस्पताल - Shortage Of Doctors Banaras

Last Updated : Mar 25, 2024, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details