चंडीगढ़: होली की मौज-मस्ती के बीच जिला पंचकूला में अनेक वाहन चालक ऐसे भी रहे, जिन्होंने हुड़दंगबाजी कर ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखा. अलग-अलग जगहों पर ट्रैफिक नियमों तो तोड़ा और कई लोग शराब के नशे में ड्राइविंग करते दिखे. लेकिन पंचकूला पुलिस इस प्रकार की आशंका के चलते पहले से पूरी तैयारी में थी और जगह-जगह नाकाबंदी की गई थी. ट्रैफिक पुलिस टीमों द्वारा यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.
शहर में जगह-जगह नाके:पंचकूला पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में होली पर जिले भर में हुड़दंगबाजी व यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए 40 पुलिस नाके लगाए गए. इन नाकों पर पुलिस टीमों द्वारा कड़ी निगरानी रखते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले 100 वाहन चालकों के चालान काटे गए. इनमें से 25 चालान शराब का सेवन कर ड्राइविंग करने वाले लोगों के काटे गए.
शराब पीकर गाड़ी चलाना है अपराध: इंस्पेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई के तहत हर शनिवार व रविवार को पुलिस स्पेशल नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करने सहित ड्राइविंग करने वाले चालकों की एल्को सेंसर से जांच करती है.