करनाल: देश भर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. रंगों को इस त्योहार पर लोग जमकर गुलाल और रंगों की खरीददारी कर रहे हैं. रंग खरीदते वक्त लोगों को अकसर ये चिंता रहती है कि कहीं ये त्वचा को नुकसान ना पहुंचा दे, क्योंकि मार्केट में केमिकल युक्त रंगों की भरमार है. लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए करनाल स्थित महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय ने फूलों से हर्बल गुलाल बनाया है.
फूलों से तैयार किया गुलाल: विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों ने गेंदे, गुलाब के फूल पत्तियों और चुकंदर से हर्बल गुलाल तैयार करने में सफलता पाई है. एमएचयू विभिन्न फूलों पर अनुसंधान कर रहा है. कुलपति डॉक्टर सुरेश कुमार मल्होत्रा ने बताया कि एमएचयू ने होली पर्व को देखते हुए गेंदे की फूल पत्तियों और चुकंदर से हर्बल गुलाल तैयार किया है, जो केमिकल रहित है. प्राकृतिक तरीके से गेंदे के फूल, पत्तियों ओर चुकंदर से हर्बल गुलाल तैयार किया है.
विश्वविद्यालय में फूलों पर चल रही रिसर्च: कई प्रकार के फूलों से हर्बल गुलाल तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. क्योंकि आजकल लोगों में प्राकृतिक रंगों के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, ऐसे में एमएचयू द्वारा तैयार किए जा रहे हर्बल रंगों का रूझान एकदम बढ़ेगा. जिसकी पूर्ति के लिए ज्यादा संसाधनों की जरूरत होगी. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा हर्बल रंगों की मांग पूरा करने के लिए व्यापारीकरण का प्रयास किया जाएगा.