चरखी दादरी:चीन में फैले एचएमवीपी वायरस से पूरे भारत में दहशत का माहौल बन रहा है. चीन के कोरोना वायरस की तरह घातक वायरस एचएमवीपी ने भी भारत में दस्तक दे दी है. इसलिए हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. ठंड में फैलने वाले एचएमवीपी वायरस को लेकर दादरी जिला में स्वास्थ्य विभाग ने जहां पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. वहीं, एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. वायरस की आहट के चलते सरकारी अस्पतालों में भी जांच करवाने पहुंचे मरीजों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है.
बच्चों-बुजुर्गों पर अटैक: सिविल सर्जन राजवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएमवीपी वायरस कोरोना की तरह ही है. यह बच्चों और बुजुर्गों को अपनी चपेट में लेता है. इस वायरस में अक्सर इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण खांसी-बुखार और गले में खराश होती है. विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों में इस तरह संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है. सीएमओ ने बताया कि वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. और अलर्ट पर भी हैं.