हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HMVP वायरस को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, बच्चों और बुजुर्गों पर करता है अटैक - HMVP VIRUS

HMVP वायरस को लेकर हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. चीन से फैल रहे इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है.

HMVP Virus
HMVP Virus (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 7, 2025, 2:23 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 3:57 PM IST

चरखी दादरी:चीन में फैले एचएमवीपी वायरस से पूरे भारत में दहशत का माहौल बन रहा है. चीन के कोरोना वायरस की तरह घातक वायरस एचएमवीपी ने भी भारत में दस्तक दे दी है. इसलिए हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. ठंड में फैलने वाले एचएमवीपी वायरस को लेकर दादरी जिला में स्वास्थ्य विभाग ने जहां पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. वहीं, एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. वायरस की आहट के चलते सरकारी अस्पतालों में भी जांच करवाने पहुंचे मरीजों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है.

बच्चों-बुजुर्गों पर अटैक: सिविल सर्जन राजवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएमवीपी वायरस कोरोना की तरह ही है. यह बच्चों और बुजुर्गों को अपनी चपेट में लेता है. इस वायरस में अक्सर इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण खांसी-बुखार और गले में खराश होती है. विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों में इस तरह संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है. सीएमओ ने बताया कि वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. और अलर्ट पर भी हैं.

HMVP वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट (Etv Bharat)

लोगों से सावधानी बरतने की अपील: चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि जुकाम-खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. बचाव के तौर पर लोगों को भीड़ वाली जगह से दूर रहने, हाथ धोने और मास्क पहनने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस तरह के संक्रमण के प्रबंधन के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में सभी चिकित्सा की सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें:तमिलनाडु में HMPV की एंट्री, वायरस के दो मामले सामने आने से मचा हड़कंप!

ये भी पढ़ें:HMPV से बचना है तो इन बातों का रखें ध्यान, ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस को लेकर चंडीगढ़ PGI ने जारी की एडवाइजरी

Last Updated : Jan 7, 2025, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details