उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हिस्ट्रीशीटर शादाब उर्फ चूहा को बदमाशों ने सीने में मारी गोली, निजी अस्पताल में भर्ती - Meerut history sheeter shot

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 2:50 PM IST

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में श्यामनगर रोड पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर शादाब उर्फ चूहा को सीने में गोली मार दी. फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई.

हिस्ट्रीशीटर शादाब उर्फ चूहा को बदमाशों ने सीने में मारी गोली
हिस्ट्रीशीटर शादाब उर्फ चूहा को बदमाशों ने सीने में मारी गोली (Photo Credit; ETV Bharat)

मेरठ : लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में श्यामनगर रोड पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर शादाब उर्फ चूहा को सीने में गोली मार दी. फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई. वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गढ़ रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है.

अहमदनगर मेवगढ़ी निवासी शादाब उर्फ चूहा पत्नी नजमा के साथ शुक्रवार शाम किसी रिश्तेदार को हॉस्पिटल में देखकर स्कूटी से घर लौट रहा था. लिसाड़ी रोड बशीर के खेत के पास बाइक पर आए नकाबपोश दो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. सीने में गोली लगने से शादाब स्कूटी समेत नीचे गिर गया. पत्नी भी चोटिल हो गई. पास ही कोल्ड ड्रिंक पी रहे युवक बाल-बाल बचे. इसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. शादाब को गढ़ रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

शादाब उर्फ चूहा सलमान गैंग से जुड़ा है. उसके खिलाफ कई थानों में विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं. लिसाड़ी गेट थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली है. माना जा रहा है कि शादाब पर हुआ हमला गैंगवार के तहत किया गया है. सलमान गैंग और शारिक गैंग के बीच लंबे अरसे से गैंगवार चल रही है. कई हत्याएं हो चुकी हैं. पिछले माह ही शारिक और उसके तीन भाइयों समेत सात लोगों को कोर्ट ने पार्षद आरिफ व शादाब हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

शादाब उर्फ चूहा ने ईद के दिन गाय की कुर्बानी दी थी. तब उसकी पुलिस से मुठभेड़ हुई थी. पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हुआ था. कुछ दिन पहले ही शादाब जमानत पर जेल से बाहर आया था. इसके अलावा 2019 में एक डेरी संचालक से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. न देने पर शादाब ओर उसके साथियों ने मिलकर डेरी संचालक के घर मे घुस कर फायरिंग भी की थी. सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि शादाब पर हमले का क्या कारण है, इसकी जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाश किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : UP के मंत्री के घर के सामने सांड़ ने 85 साल बुजुर्ग को उठाकर पटका, पेट में घुसा दी सींग - Bull attacked an 85 year old man

ABOUT THE AUTHOR

...view details