लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण प्रक्रिया की आधिकारिक समय-सारिणी जारी कर दी है. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा की नकल-विहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा.
सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 25 सितंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक होगा. इस प्रक्रिया के तहत सभी विद्यालयों को अपने संस्थान के भौतिक संसाधनों से संबंधित सूचनाएं परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 25 सितंबर तक अपलोड करनी होंगी.
उन्होंने कहा कि गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा रिमोट सेंसिंग में त्रुटिपूर्ण पाए गए विद्यालयों को अपने सही जियोलोकेशन की जानकारी 30 सितंबर 2024 तक मोबाइल एप के जरिए अपलोड करने होंगे. विद्यालयों द्वारा अपलोड की गई जानकारी का भौतिक सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा 15 अक्टूबर तक किया जाएगा. इसके बाद यह समिति जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट देगी. इसे 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा. इसके आधार पर ऑनलाइन चयनित परीक्षा केंद्रों की सूची 2 नवंबर 2024 तक सार्वजनिक की जाएगी.
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक, छात्र, और अभिभावकों से आपत्तियां और शिकायतें 6 नवंबर तक प्राप्त की जाएंगी. इन आपत्तियों का निस्तारण 11 नवंबर तक किया जाएगा. परिषद द्वारा अनुमोदित परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची 15 नवंबर तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. यदि किसी संस्था को परीक्षा केंद्र निर्धारण से संबंधित कोई अंतिम आपत्ति हो, तो उसे 20 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर सबमिट किया जा सकता है. इसके बाद सभी आपत्तियों के समाधान के बाद अंतिम रूप से परीक्षा केंद्रों की सूची 28 नवंबर तक परिषद की वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाएगी.