प्रयागराज :धर्म और आस्था की नगरी में तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. अखाड़ों के नगर प्रवेश के बाद अब अलग-अलग अखाड़ों का छावनी प्रवेश, भूमि पूजन के साथ-साथ ध्वज स्थापित करने का कार्यक्रम भी शुरू हो चुका है. श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा भी इस महाकुंभ में भाग ले रहा है. शिव संन्यासी संप्रदाय के 7 अखाड़ों में जूना अखाड़ा सबसे बड़ा बताया जाता है. इस अखाड़े में लाखों नागा साधु और महामंडलेश्वर संन्यासी हैं. इनमें से अधिकतर नागा साधु हैं.
अखाड़ा के महंत प्रहलाद महाराज थानापति के मुताबिक, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा सहित 13 अखाड़े हैं. शिव संन्यासी संप्रदाय के 7 अखाड़े, बैरागी वैष्णव संप्रदाय के 3 अखाड़े और उदासीन संप्रदाय के 4 अखाड़े हैं. जूना अखाड़ा शिव संन्यासी संप्रदाय के 7 अखाड़े में से एक है. इन अखाड़ों के संन्यासियों का कार्य है ध्यान, तप, साधना और धार्मिक प्रवचन देना. लोगों को धर्म का मार्ग बताना. जूना अखाड़ा ने सबसे पहले छावनी में प्रवेश किया है. सबसे ज्यादा साधु संत जूना अखाड़े में ही हैं. इसके इष्ट देवता दत्तात्रेय भगवान हैं. इसकी स्थापना उत्तराखंड में हुई थी.
बिल्कुल अलग है शिक्षा-दीक्षा : अखाड़े के महंत के मुताबिक, अखाड़े में शिक्षा-दीक्षा भी एक अलग ढंग से दी जाती है. अखाड़े के काम का तरीका अन्य अखाड़ों से अलग है, क्योंकि यहां देशी-विदेशी दोनों तरह के भक्तों को न सिर्फ प्रवेश की अनुमति है, बल्कि शिक्षा-दीक्षा भी उन्हें दी जाती है. सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए नागा साधुओं की फौज तैयार करता है. इनको अस्त्र-शस्त्र के साथ शास्त्र की शिक्षा दी जाती है. मान्यता है कि धर्म की रक्षा के लिए इसकी शुरुआत आदि शंकराचार्य ने छठवीं शताब्दी में की थी. कुल 7 अखाड़ों की स्थापना के साथ शुरू हुई परंपरा, अब धीरे-धीरे 13 अखाड़ों तक पहुंच चुकी है.
गलतियों पर सजा का प्रावधान :अखाड़े के महंत के मुताबिक, अन्य अखाड़ों की तरह इस अखाड़े का भी अपना अलग नियम कानून है. साधु-संन्यासियों की गलतियों पर सजा देने से लेकर उन्हें निष्कासित करने और अन्य कड़े फैसले लेने के लिए अखाड़ा का अलग कानून चलता है, जिसका फैसला महामंडलेश्वर और अखाड़ा परिषद मिलकर लेते हैं.
कुंभ मेले के दौरान होते हैं चुनाव :अखाड़े के महंत के मुताबिक, सभी बड़े सदस्यों की एक कमेटी बनती है. इस अखाड़े में कुल 17 लोगों की कैबिनेट है. 17 लोगों में काशी के चार श्रीमंत थानापति, चार सेक्रेटरी, चार रमता पंच, चार श्री महंत, चार अष्ट कौशल महंत और एक सभापति मिलकर यह कैबिनेट बनाते हैं. ये सभी लोग अखाड़े के लिए सभापति का चुनाव करते हैं. ये चुनाव कुंभ मेले के दौरान होते हैं. जूना अखाड़े के महंत ने बताया कि अखाड़े में शामिल होने के अलग-अलग नियम हैं, लेकिन मुख्य नियम सामाजिक कुरीतियों और समाज में व्याप्त अन्य मोह माया को छोड़ना महत्वपूर्ण है.
वर्षों तक करनी होती है गुरु की सेवा :अखाड़ा में शामिल संतों का कहना है कि अखाड़े में जो चाहे वह नहीं शामिल हो सकता है. इसके लिए 3 से 12 साल से ज्यादा का वक्त अपने गुरु की सेवा में देना होता है. गुरु के सानिध्य के बाद ही शिक्षा-दीक्षा शुरू होती है. गुरु सेवा करते-करते जब आप सच्चे संत और महंत के रूप में आगे बढ़ते हैं, तब अखाड़े के श्री महंत कुंभ मेले में आपको साधु के रूप में स्वीकार करते हैं. जूना अखाड़ा की खास बात यह है कि नागा साधुओं की विशेष ट्रेनिंग होती है.