उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

14 नवंबर से शुरू होगा ऐतिहासिक गौचर मेला, जोरों शोरों से शुरू हुई तैयारियां, डीएम ने की बैठक - Historic Gauchar Mela - HISTORIC GAUCHAR MELA

Historic Gauchar Mela, Gauchar fair will start on November 14, Gauchar Mela Latest News गौचर मेले करो लेकर आज जिलाधिकारी ने बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने गौचर मेले को भव्य बनाने के लिए लोगों से सुझाव मांगे. इसके साथ ही मेले को लेकर टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिये.

HISTORIC GAUCHAR MELA
14 नवंबर से शुरू होगा ऐतिहासिक गौचर मेला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 29, 2024, 4:06 PM IST

चमोली: ऐतिहासिक गौचर मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सात दिनों तक चलने वाला गौचर मेला 14 नवंबर से शुरू होगा. गौचर मेला उत्तराखंड के सबसे पुराने मेलों में से एक है. गौचर मेले में उत्तराखंड की लोककला, संस्कृति के दर्शन होते हैं. गौचर मेला गढ़वाल का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक मेला है. जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है.

गौचर मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को जिलाधिकारी/मेला अध्यक्ष संदीप तिवारी की अध्यक्षता में राइका गौचर सभागार पहली बैठक हुई. जिसमें मेले को भव्य स्वरूप देने एवं मेले के सफल आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एवं स्थानीय लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए. मेले के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ जरूरी व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श भी किया गया.

मेले में उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. मेले के दौरान गौचर बाजार और क्षेत्र का विशेष सौंदर्यीकरण, नगर में पार्किंग, परिवहन, साफ-सफाई एवं सुरक्षा के सभी इंतेजाम किए जाएंगे. जिलाधिकारी ने एसडीएम/मेला अधिकारी को मेला समिति के अन्तर्गत शीघ्र सभी समितियों का गठन करने के निर्देश दिए. समितियों के दायित्व निर्धारित करते हुए जिम्मेदारी तय की जाए. मेले के लिए आवश्यक टेंडर प्रक्रिया को समय पूरा करने को कहा. बैठक में बिजली, पानी, रसोई गैस की आपूर्ति सुचारू रखने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये. इस दौरान मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

पढे़ं-मूल निवास 1950 और भू कानून को लेकर ऋषिकेश में महारैली, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग - Swabhiman Rally in Rishikesh

ABOUT THE AUTHOR

...view details