हिसार:हिसार के बेटी संतोष कौरको अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ केरोलिना की ओर से पीएचडी करने के लिए दो लाख रुपये प्रतिमाह की फैलोशिप मिली है. संतोष गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के भौतिकी विभाग की 2016-2018 बैच की एमएससी फिजिक्स की छात्रा थी.
ग्रामीण अंचल से आने वाली छात्राओं के लिए बनीं रोल मॉडल : विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने संतोष कौर और फिजिक्स विभाग को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय ग्रामीण व शहरी अंचल से आने वाली छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके परिणामस्वरूप ही अकेले भौतिकी विभाग से इस वर्ष 5-6 छात्राओं का अमेरिका में शोध कार्य के लिए चयन हुआ है. छात्रा संतोष कौर ग्रामीण अंचल से आने वाली छात्राओं के लिए एक रोल मॉडल है.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी संतोष कौर और विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एक प्रोग्रेसिव वातावरण बना हुआ है, जिससे हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अत्यंत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं.
फैकल्टी ने जताया हर्ष : फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंसिज एंड टेक्नोलॉजी की अधिष्ठाता प्रो. सुजाता सांघी ने कहा कि छात्रा संतोष कौर ने भौतिकी विभाग में अपनी एमएससी फिजिक्स 2016-18 बैच में की थी. ग्रामीण अंचल से होते हुए भी इस छात्रा ने अपनी मेहनत से यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ केरोलिना में पीएचडी में दो लाख रुपये प्रतिमाह फैलोशिप के साथ दाखिला हासिल किया है. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र कुण्डू ने भी छात्रा संतोष कौर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.
इसे भी पढ़ें :जिमी कार्टर के नाम पर हरियाणा में "कार्टरपुरी", पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का गुरुग्राम से जानिए ख़ास रिश्ता