हिसार: बुगाना हत्याकांड में युवक के परिजनों ने धरने को जारी रखने का फैसला किया है. हालांकि परिजन युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर चुके हैं. पोस्टमार्टम चिकित्सकों के बोर्ड ने किया. इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मृतक सोनू के शरीर में सात गोलियां लगी. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है.
परिजनों का प्रदर्शन जारी: परिजनों का कहना है कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. हिसार बुगाना हत्याकांड के लेकर परिजन कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा से मिल चुके हैं. परिजनों ने कैबिनेट मंत्री से सभी आरोपियों को जल्द पकड़े जाने की मांग की. मंत्री ने परिजनों को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजनों ने सोनू के शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार किया.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: परिजनों समेत गांव के युवकों ने फैसला किया है कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. सोनू के भाई रोहताश ने कहा कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया है, लेकिन उनका गांव में धरना जारी रहेगा. फिलहाल मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 9 के खिलाफ मामला दर्ज किया है.