हिसार:हरियाणा का जींद यौन शोषण मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. मामले की जांच तीन स्तरीय की जा रही है. महिला आयोग की चेयरमैन रेणू भाटिया, हिसार की एसआईटी और फतेहाबाद की एसपी अस्था मोदी जींद यौन शोषण मामले की जांच कर रही है. जांच के लिए हिसार पुलिस अधीक्षक की सुपरजिवन में एएसपी राजेश मोहन की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है. टीम ने जांच भी शुरू कर दी है. वहीं, हिसार के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण का तबादला झज्जर किया गया है. साथ ही जींद के एसपी सुमित को तबादला अंबाला रेलवे पुलिस हो चुका है.
हिसार एसआईटी टीम एक्टिव:एसपी राजेश मोहन के अनुसार महिला थाना प्रबंधक की शिकायत के आधार पर जींद के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया है. सोशल मीडिया पर चिट्ठी वायरल होने के बाद प्रशासन एक्टिव हुई और मामले में छानबीन शुरू की गई. हिसार रेंज के आईजी के आदेश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है. एएसपी राजेश कुमार मोहन की अध्यक्षता में ये टीम गठित की गई है. टीम में दो निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक शामिल हैं.
जांच में कुछ तथ्य आए सामने: मामले की जांच में कुछ तथ्य सामने आए हैं. जांच के मुताबिक चिट्ठी उच्चधिकारियों, महिला आयोग और कई मीडिया संस्थानों के पास ईमेल के जरिए भेजे गए हैं. ईमेल वाईफाई से नेट कनेक्ट कर भेजा गया था. वाईफाई कनेक्शन जींद के एक शख्स के नाम से है. जिसके नाम से वाइफाई कनेक्शन है, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है. उसके सामने आने पर कुछ जानकारियां मिल सकती है.
ये है पूरा मामला: दरअसल ये पूरा मामला जींद सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस विभाग के सिनियर अफसर पर महिला पुलिसकर्मियों से यौन शोषण का आरोप लगा है. सबसे पहले एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. चिट्ठी के मुताबिक 7 महिला पुलिसकर्मियों ने एक सिनियर अफसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. चिट्ठी सीएम सैनी सहित कई अधिकारियों को भेजने का दावा किया गया था. लेटर में महिला पुलिस कर्मियों ने 5 बड़े आरोप सिनियर अफसर पर लगाए थे.वायरल लेटर में 7 महिला पुलिसकर्मियों के हस्ताक्षर भी थे.