हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने होटल में की छापेमारी, होटल मालिक निकला मास्टरमाइंड - HISAR SEX RACKET BUSTED

हिसार के होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस होटल में छापेमारी की.

Hansi hotel sex racket busted
हिसार के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2024, 11:01 AM IST

हिसार:हिसार जिले के हांसी के एक होटल में पुलिस ने शुक्रवार रात छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने होटल के अंदर का मंजर देख मुंह फेर दिया. होटल में युवक-युवती आपत्तिजनक हालात में थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन युवक और तीन युवतियों के साथ होटल के मैनेजर को भी हिरासत में लिया. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने की छापेमारी:दरअसल ये मामला हांसी के अनाज मंडी के पास के एक होटल का है. यहां हर दिन लोगों की भीड़ लगी रहती थी. कई लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता था. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि होटल में देह व्यापार चल रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि कई युवक युवतियां होटल में आपत्तिजनक स्थिति में थे. इस दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया. पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया. साथ ही होटल के मैनेजर को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

होटल में कई दिनों से सेक्स रैकेट चल रहा था. कई बार शिकायतें मिली थी. शुक्रवार रात पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी की. तीन युवती और होटल मैनेजर सहित 4 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. -संजय सिंह, डीएसपी

अलग-अलग क्षेत्रों से आती थी लड़किया:पुलिस की मानें तो होटल मालिक इस रैकेट में शामिल है. वो दिल्ली सहित अलग-अलग क्षेत्रों से लड़कियों को बुलाकर लाता था. इन लड़कियों को पैसा देता था. होटल का मालिक ग्राहकों को पहले लड़की की तस्वीर भेजता था. बताया जा रहा है कि जिस होटल में छापेमारी की गई है. वहां पहले भी पुलिस ने रेड मारी थी. साल 2022 में वहां से गांजा बरामद किया गया था.

ये भी पढ़ें:पंचकूला में एक्शन मोड में सीएम फ्लाइंग, खाद्य पदार्थों की सप्लाई करने वाले गोदाम पर छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details