हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में घर पर संदिग्ध अवस्था में मिला महिला डॉक्टर का शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, केस दर्ज - LADY DOCTOR DEAD BODY RECOVERED

हिसार में लेडी डॉक्टर का शव घर पर ही संदिग्ध हालत में मिला है. ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप है.

lady doctor dead body recovered
lady doctor dead body recovered (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2024, 1:01 PM IST

हिसार:हरियाणा के हिसार में न्यू कृषि नगर में महिला बीडीएस चिकित्सक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. मामले में शहर पुलिस ने मृतका के ससुर, सास व पति के खिलाफ दहेज व हत्या का केस दर्ज किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में लाया गया है. मृतका पति अक्षय कनाडा में रहता है.

ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप: घर पर संदिग्ध अवस्था में मिले शव से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या या आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. बहबलपुर के रहने वाले होशियार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बेटी वर्षा का विवाह न्यू ऋषि नगर के रहने वाले अक्षय के साथ किया गया था. लड़का कनाडा में जॉब करता है. उसकी बेटी ऑनलाइन जॉब करती थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि शादी ससुराल वाले लड़की को दहेज के लिए भी तंग करते थे. बेटी की शादी में 35 लाख रुपये खर्च किए गए थे. शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने लड़की को दहेज के लिए तंग करना शुरू कर दिया था. परिजनों ने बताया कि दामाद अक्षय का फोन आया कि वर्षा का शव संदिग्ध अवस्था में घर पर पड़ा है. सूचना मिलने पर लड़की के मायका पक्ष वाले उसके ससुराल पहुंचे. उनका आरोप है कि ससुराल जन उनकी बेटी से कार की मांग कर रहे थे, पुलिस ने पति अक्षय, सास,ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:रेप का मुकदमा डिस्पोज कराने के लिए पहले की शादी, फिर पति बन कर दी हत्या

ये भी पढ़ें:देशभर में हुई कुल 3.58 करोड़ की ठगी का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा, 14 साइबर ठग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details