हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद से हरिद्वार जाने वालों के लिए खुशखबरी...हिसार डिपो से शुरू की गई सीधी बस सर्विस, जानिए क्या रहेगा समय - DIRECT BUS SERVICE JIND TO HARIDWAR

जींद से हरिद्वार जाने वालों के लिए हिसार डिपो ने सीधी बस सर्विस शुरू की है. इससे हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा.

direct bus service from Jind to Haridwar
जींद से हरिद्वार सीधी बस सर्विस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 6, 2025, 8:19 AM IST

Updated : Jan 6, 2025, 5:32 PM IST

जींद:जींद से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए शाम सात बजे अब सीधी बस सर्विस मिलेगी. हिसार डिपो की बस ने हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू की है, जो शाम पांच बजकर 20 मिनट पर हिसार से चलकर हांसी होते हुए शाम सात बजे जींद पहुंचेगी. सात बजे जींद से चलकर पानीपत होते हुए रात लगभग 12 बजे बस हरिद्वार पहुंचेंगी. इसके बाद अगली सुबह हरिद्वार से बस सुबह दस बजे वापसी के लिए चलेगी. ऐसे में हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा.

जींद से हरिद्वार के लिए नहीं है कोई ट्रेन:जींद से काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार घूमने जाते हैं. जींद से हरिद्वार के लिए कोई ट्रेन नहीं है. बस के जरिए श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं. जींद से हरिद्वार की दूरी 263 किलोमीटर है. किराया 360 रुपये लगता है. हालांकि फतेहाबाद डिपो की एक बस हरिद्वार के लिए चलती है, जो रात साढ़े नौ बजे जींद से होकर हरिद्वार जाती है.

जींद से हरिद्वार के लिए जाने वाली बस:जींद से हरिद्वार के लिए पांच बसें चलती हैं. इसमें से पहली बस सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर जींद से चलती है. इसके बाद दूसरी बस सुबह छह बजकर 20 मिनट पर, तीसरी बस सुबह आठ बजे, चौथी बस नौ बजकर 25 मिनट पर और पांचवीं बस दोपहर 12 बजे भी जाती है.

हिसार डिपो ने हरिद्वार के लिए शाम पांच बजे के बाद बस सेवा शुरू की है, जो जींद से होते हुए हरिद्वार जाएगी. शाम सात बजे यह बस जींद पहुंचेगी. इस बस में शाम सात बजे भी यात्री हरिद्वार पहुंच सकते हैं. इससे यात्रियों को फायदा होगा. -राजेश, डीआई, जींद डिपो

धार्मिक कार्यों के लिए हरिद्वार जाते हैं श्रद्धालु:हरिद्वार देश के धार्मिक स्थलों में एक है. यहां हर की पौड़ी पर हर रोज संध्या के समय महाआरती होती है, जिसे देखकर एक अलग ही अनुभूति होती है. हर की पौड़ी के पीछे पर्वत की चोटी पर मनसा देवी का मंदिर बना है. इसके अलावा गंगा नदी के दूसरी ओर पर्वत पर चंडी देवी का मंदिर बना हुआ है. हरिद्वार के मंदिरों के साथ-साथ यहां बड़ा बाजार प्रमुख है. यहां धार्मिक अनुष्ठान से संबधित चीजें मिलती हैं, जिसमें पूजा के बर्तन, पीतल और कांसे के बर्तन, कांच की चूड़ियां, कृत्रिम आभूषण शामिल है.

ये भी पढ़ें:पंचकूला और करनाल के लिए इलेक्ट्रिक बस सर्विस का शुभारंभ, पहले सात दिन फ्री में कर सकेंगे सफर

Last Updated : Jan 6, 2025, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details