जींद:जींद से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए शाम सात बजे अब सीधी बस सर्विस मिलेगी. हिसार डिपो की बस ने हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू की है, जो शाम पांच बजकर 20 मिनट पर हिसार से चलकर हांसी होते हुए शाम सात बजे जींद पहुंचेगी. सात बजे जींद से चलकर पानीपत होते हुए रात लगभग 12 बजे बस हरिद्वार पहुंचेंगी. इसके बाद अगली सुबह हरिद्वार से बस सुबह दस बजे वापसी के लिए चलेगी. ऐसे में हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा.
जींद से हरिद्वार के लिए नहीं है कोई ट्रेन:जींद से काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार घूमने जाते हैं. जींद से हरिद्वार के लिए कोई ट्रेन नहीं है. बस के जरिए श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं. जींद से हरिद्वार की दूरी 263 किलोमीटर है. किराया 360 रुपये लगता है. हालांकि फतेहाबाद डिपो की एक बस हरिद्वार के लिए चलती है, जो रात साढ़े नौ बजे जींद से होकर हरिद्वार जाती है.
जींद से हरिद्वार के लिए जाने वाली बस:जींद से हरिद्वार के लिए पांच बसें चलती हैं. इसमें से पहली बस सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर जींद से चलती है. इसके बाद दूसरी बस सुबह छह बजकर 20 मिनट पर, तीसरी बस सुबह आठ बजे, चौथी बस नौ बजकर 25 मिनट पर और पांचवीं बस दोपहर 12 बजे भी जाती है.