पलामू:मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टरों को चिकित्सा के क्षेत्र बड़ी सफलता मिली है. डॉक्टरों की टीम ने सरकारी अस्पताल में पहली बार कूल्हे का सफलतापूर्वक रिप्लेसमेंट किया है.
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में कूल्हे के रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन हुआ है. इस ऑपरेशन का खर्च आयुष्मान भारत योजना के तहत वहन किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि पलामू के पिपरा तार थाना क्षेत्र के पाठक पगार के रहने वाली चंद्रमानी देवी नाम की महिला कुछ दिनों पहले गिर गई थी. इस घटना में उनका कुल्हा फ्रैक्चर हो गया था. कूल्हे का बॉल एवं सॉकेट को नुकसान हुआ था. महिला को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था. महिला आर्थिक रूप से कमजोर थी, पूरे मामले की जानकारी पलामू डीसी शशि रंजन एवं सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह को दी गई थी.
महिला का कूल्हे का बॉल एवं सॉकेट फ्रैक्चर हो गया था. रिप्लेसमेंट करना जरूरी थी. सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है. ऑपरेशन के बाद महिला का स्वास्थ्य ठीक है. कूल्हे का रिप्लेसमेंट पलामू में तैनात डॉक्टर एवं चिकित्सीय टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है. महिला आयुष्मान कार्ड बनवाया गया था जिसके बाद ऑपरेशन किया गया है - डॉ अनिल कुमार सिंह, सिविल सर्जन, पलामू
महिला का बनवाया गया था आयुष्मान कार्ड