नई दिल्ली:गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने झुग्गियों में रह रहे लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया. आरोप लगाया गया कि ये लोग अवैध रूप से बांग्लादेश से आए हुए हैं. हमलावरों ने झुग्गियों में तोड़फोड़ की और आग भी लगा दी. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, वीडियो में दिखाया गया है कि हिंदू रक्षा दल के सदस्य मारपीट कर रहे हैं. उनके मुताबिक बांग्लादेश में हिंदू के साथ अत्याचार हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वीडियो में गाली-गलौज की भी आवाज है, जिससे वह और अपत्तिजनक हो गया है. इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया है.
"थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्रान्तर्गत गुलधर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में कुछ लोग निवास कर रहे थे. वहां पर हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी अपने 15-20 समर्थकों के साथ पहुंचकर उन पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट करने लगे. जांच के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि निवास कर रहे लोगों में से कोई भी बांग्लादेशी नहीं था. उक्त प्रकरण में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके समर्थकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है.''