उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, मार्केट रहे बंद, उठाई ये मांग - Hindu organizations protest

Hindu Organizations Rally In dehradun राजधानी देहरादून में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. हिंदू और व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर दोपहर तक मार्केट बंद रहे, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं प्रदर्शन के दौरान जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने तत्काल संभाल लिया.

Hindu Organizations Rally In dehradun
देहरादून में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली रैली (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 21, 2024, 12:49 PM IST

देहरादून में हिंदू संगठनों ने निकाली रैली (Video- ETV Bharat)

देहरादून: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क से आक्रोश रैली निकाली. राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने आक्रोश रैली का आह्वान किया था. जिसमें पूर्व सैनिक संगठन,सामाजिक संगठनों के साथ ही भाजपा और आरएसएस ने भी आक्रोश रैली में भाग लिया.

बाजार बंद का मिलाजुला लगा असर:इस दौरान देहरादून में बाजार बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला.अधिकांश मेडिकल स्टोर की दुकान पेट्रोल पंप बंद रहे, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई. व्यापारी संगठनों ने 12 बजे तक दुकानें बंद रखने का फैसला लिया था. आक्रोश रैली में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर हिंदुत्व की शक्ति को प्रदर्शित कर एकता का संदेश देने का आह्वान किया था. इससे पहले सभी प्रदर्शनकारी गांधी पार्क में इकट्ठा हुए, उसके बाद शांति मार्च निकालते हुए पलटन बाजार से होते हुए कचहरी में डीएम को ज्ञापन सौंपा.

तमाम संगठनों की ये मांग:व्यापारियों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. हालांकि आक्रोश रैली के दौरान जगह-जगह यातायात बाधित रहा. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस को सर्वे चौक, कनक चौक से आने वाले वाहनों को गांधी पार्क में चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए एश्ले हॉल चौक से राजपुर रोड की ओर डायवर्ट करना पड़ा. बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर देहरादून में सैकड़ों की संख्या में लोग सडकों पर उतरे. तमाम संगठनों ने रैली निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया. विरोध स्वरूप व्यापारियों ने आधे दिन बाजार बंद रखे. इस दौरान शहर में कुछ पेट्रोल पंप भी बंद रहे.

रुद्रपुर के जसपुर में निकाला मशाल जुलूस:बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर पूरे देश भर में इसका विरोध चल रहा है. इसी क्रम में जनपद रुद्रपुर के जसपुर में आज हिन्दू संगठनों ने गांधी पार्क में एकत्र हुए और मशाल यात्रा निकाली. यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सुभाष चौक पर खत्म हुई.

पढ़ें-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, पीएम मोदी से उठाई ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details