उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, पीएम मोदी से उठाई ये मांग - Attack on Hindus in Bangladesh

Hindu organizations and women took out rally in dehradun विकासनगर में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज हिंदू संगठन और महिलाओं ने रैली निकालकर अपना विरोध जताया. साथ ही बांग्लादेश का पुतला दहन किया. इसी बीच हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग उठाई.

ATTACK ON HINDUS IN BANGLADESH
विकासनगर में हिंदू संगठन और महिलाओं ने रैली निकाली (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 3:26 PM IST

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग (video-ETV Bharat)

विकासनगर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठन और महिलाएं सड़कों पर उतरीं. हाथ में स्लोगन लेकर रैली निकाली और बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसी बीच हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा और उन पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है.

बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय:हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों द्वारा जिस प्रकार से हिंदू महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर हमारे मंदिरों को तोड़ा गया, वो बहुत निंदनीय है. ये मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की तस्वीर सामने आने के बाद मन विचलित है. ऐसे में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोक कदम उठाना चाहिए.

बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं की हो रक्षा :गोगामेड़ी सेलाकुई के महंत योगेंद्र नाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वो आग्रह करते हैं कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसे रोका जाए. वहां पर जितने भी हिंदू हैं, उन्हें सुरक्षित किया जाए. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के साथ हम सभी खड़े हैं, हमसे जो भी सेवा होगी हिंदू समाज के लिए करेंगे.

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार:बता दें कि सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली के खिलाफ छात्रों के बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत भाग गई थी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाई गई थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details