सिवानः सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से हिना शहाब और राजद के बीच दूरियां बढ़ती जा रही थी. पिछली बार भी राजद ने लोकसभा चुनाव में हिना शहाब को सिवान से टिकट नहीं दिया था. इस बार बगावती तेवर अपनाते हुए हिना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दी है.
राजद से बढ़ी दूरीः इसी क्रम में जिले के सरसर गांव में हिना शहाब ने कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि- "मेरी जो सोच थी मैंने पहले ही मीडिया के माध्यम से मैसेज पहुंचा दिया था." उनके इस बयान को राजद से बढ़ती दूरियां से जोड़कर देखा जा रहा है. हिना शहाब ने इस दौरान राजद का नाम नहीं लिया. उन्होंने आगे कहा कि "अब मैदान में आपके सामने हूं."
राजनीति में ऐसे आई हिनाः हिना ने कहा कि जब मैं राजनीति में आई तो एक विपरीत परिस्थिति बनी, जिसकी वजह मुझे चुनाव में आना पड़ा. नहीं तो मुझे प्रखण्ड, पंचायत तक नहीं मालूम था. आम महिला की की तरह मेरी पढ़ाई पूरी हुई, फिर मैं अपने परिवार में लग गयी. लेकिन परिस्थिति ऐसी बनी कि मुझे चुनाव लड़ना पड़ा. मैं अपने पति शहाबुद्दीन साहब से सिर्फ मिलने जुलने वाले कुछ लोगों का नाम सुनती थी. किसी को वह भैया तो किसी को बाबू कहकर बुलाते थे. अब चुनाव मैदान में हूं और आपलोगों से अपील करती हूं कि मेरा साथ दें.