गिरिडीहः शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गिरिडीह पहुंचेंगे. यहां झारखंड धाम में पूजा करने के बाद यहां से भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आरम्भ करेंगे. यहां जनसभा भी होगी, जिसे अमित शाह समेत अन्य नेता संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के मद्देनजर गुरुवार को असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा ने कार्यक्रमस्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया के साथ बात करते हुए कई मामलों पर बात की.
हेमंत सोरेन सरकार की उल्टी गिनती शुरू
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने यहां पर मौजूद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी संग झारखंध धाम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. शुक्रवार को साहिबगंज के अलावा गिरिडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी. इस यात्रा के आरम्भ होते ही हेमंत सोरेन की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.
होगा परिवर्तन- केंद्रीय मंत्री
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड की जनता हेमंत सोरेन की सरकार से त्रस्त है. हेमंत की सरकार ने जनता को छलने का काम किया. अब जनता परिवर्तन करने का मन बना चुकी है.
जनता की तकलीफ को देखते हुए वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी
यहां पर वन नेशन वन इलेक्शन को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने लोकतंत्र पर कुठाराघात बताया था. सीएम हेमंत के इस बयान पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत को सिर्फ अपनी सुविधा नहीं देखनी चाहिए. उन्हें जनता की परेशानी भी समझनी चाहिए. वन नेशन वन इलेक्शन जनता की तकलीफ को देखकर लाया गया. बार-बार चुनाव से जनता परेशान हो जाती है.