झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में भाजपा की परिवर्तन यात्राः अमित शाह के दौरे को लेकर हिमंता ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण - AMIT SHAH VISIT TO Jharkhand

Union Home Minister Amit Shah visit to Giridih. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गिरिडीह का दौरा करेंगे. इसको लेकर असम सीएम हिमंता विस्वा सरमा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

Himanta Biswa Sarma inspected venue regarding visit of Union Home Minister Amit Shah to Giridih
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते सीएम हिमंता विस्वा सरमा समेत अन्य नेता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2024, 9:28 PM IST

गिरिडीहः शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गिरिडीह पहुंचेंगे. यहां झारखंड धाम में पूजा करने के बाद यहां से भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आरम्भ करेंगे. यहां जनसभा भी होगी, जिसे अमित शाह समेत अन्य नेता संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के मद्देनजर गुरुवार को असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा ने कार्यक्रमस्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया के साथ बात करते हुए कई मामलों पर बात की.

गिरिडीह में भाजपा की परिवर्तन यात्रा बोले असम सीएम और केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

हेमंत सोरेन सरकार की उल्टी गिनती शुरू

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने यहां पर मौजूद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी संग झारखंध धाम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. शुक्रवार को साहिबगंज के अलावा गिरिडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी. इस यात्रा के आरम्भ होते ही हेमंत सोरेन की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.

होगा परिवर्तन- केंद्रीय मंत्री

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड की जनता हेमंत सोरेन की सरकार से त्रस्त है. हेमंत की सरकार ने जनता को छलने का काम किया. अब जनता परिवर्तन करने का मन बना चुकी है.

जनता की तकलीफ को देखते हुए वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी

यहां पर वन नेशन वन इलेक्शन को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने लोकतंत्र पर कुठाराघात बताया था. सीएम हेमंत के इस बयान पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत को सिर्फ अपनी सुविधा नहीं देखनी चाहिए. उन्हें जनता की परेशानी भी समझनी चाहिए. वन नेशन वन इलेक्शन जनता की तकलीफ को देखकर लाया गया. बार-बार चुनाव से जनता परेशान हो जाती है.

अनाप-शनाप बोलते हैं तो सुनने के लिए भी रहें तैयार

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री मंत्री रवनीत बिटटू के बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार सभी के लिए अनाप-शनाप बोलता रहता है. पीएम को मौत का सौदागर कह दिया था. अब जो सबके लिए अनाप-शनाप बोलेगा उसे अपने लिए भी सुनने को तैयार रहना चाहिए.

सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता

केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गयी है. गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के अलावा एसपी डॉ बिमल कुमार ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के बाद अब हेमंत के गढ़ में अमित शाह की हुंकार, आखिर क्या है बीजेपी की रणनीति - Amit Shah Jharkhand Visit

इसे भी पढ़ें- अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने साहिबगंज पहुंचे बाबूलाल मरांडी, सांसद दीपक प्रकाश भी रहे मौजूद - Amit Shah Jharkhand visit

इसे भी पढ़ें- दो दिवसीय दौरे पर आज रांची पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, 20 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ - Amit Shah Jharkhand visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details