शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर चला. आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ है, लेकिन मौसम विभाग शिमला ने आज भी प्रदेश के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. प्रदेश में लगातार हुई बारिश और बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने दिसंबर महीने के अंतिम दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाके में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है.
माइनस में पहुंचा 6 शहरों का पारा
हिमाचल प्रदेश के 6 शहरों का पारा माइनस में है. ताबो में न्यूनतम माइनस -12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा कुकुमसेरी में -7.0 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में -3.4, भरमौर में -1.7, नारकंडा में -1.4, मनाली में -0.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश में ऊपरी पहाड़ी इलाकों में और मध्य पर्वतीय इलाकों में दो दिन लगातार हुई बर्फबारी के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
नए साल से शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार नए साल में बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग शिमला ने ऊपरी और मध्य पहाड़ी इलाकों में 1 जनवरी से लेकर 3 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना जाहिर की है. वहीं, निचले व मैदानी इलाकों में मौसम विभाग ने 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है. जबकि 29 से 31 दिसंबर तक बिलासपुर और मंडी जिले के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.