हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्रिसमस से पहले बारिश-बर्फबारी के आसार, शीतलहर और पाले का अलर्ट जारी - HIMACHAL WEATHER

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना जताई है. जबकि शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में मौसम का हाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 9:07 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में लोग लंबे समय से बारिश न होने के चलते पड़े सूखे से परेशान हैं. वहीं, अब प्रदेश में मौसम करवट लेने जा रहा है. ऐसे में क्रिसमस से पहले बारिश-बर्फबारी के आसार जताए जा रहे हैं. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक 23 से 24 दिसंबर को प्रदेश भर में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके साथ ही आगामी 27 दिसंबर से 28 दिसंबर को भी कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना जताई गई है. जबकि बाकी दिन मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में क्रिसमस पर भी मौसम साफ रहने के आसार हैं, लेकिन उससे पहले प्रदेश में बर्फबारी हो सकती हैं. जिसके चलते सैलानियों को क्रिसमस पर बर्फ देखने को मिल सकती है.

बारिश-बर्फबारी से आएगी तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 24 दिसंबर को ऊंचाई और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है. जबकि निचले और मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं, 27 और 28 दिसंबर को भी ऊपरी और मध्य पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश-बर्फबारी, जबकि मैदानी और निचले इलाकों में हल्की बारिश को लेकर संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इसके अलावा प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि अभी तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन आगामी दिनों में बारिश-बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

कोल्ड वेव के साथ पाले और घने कोहरे का अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक निचले और मैदानी इलाकों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में भले ही बारिश और बर्फबारी न हो रही हो, लेकिन कड़ाके की ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 24, 25 और 26 दिसंबर को निचले और मैदानी इलाकों में कोल्ड वेव के साथ पाला पड़ने की भी संभावना है. जिसके लिए लोग तैयार रहें और अपने साथ-साथ पशुधन और फसलों के बचाव के लिए भी पहले ही पूरा प्रबंध कर लें. वहीं, 24, 25 और 26 दिसंबर को सुबह और रात के समय बिलासपुर में भाखड़ा बांध जलाशय के कुछ हिस्सों और मंडी के बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की भी चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें:क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए तैयार मनाली, होटलों की एडवांस बुकिंग शुरू

ये भी पढ़ें:क्रिसमस-न्यू ईयर पर मनाली घूमने का है प्लान, अपने फायदे के लिए सैलानी रखें इन बातों का ध्यान

ये भी पढ़ें:पानी की जगह पाइप से निकल रही बर्फ, लाहौल घाटी में कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details