हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, प्रदेशभर में 126 सड़कें बंद - Himachal Weather Update

Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. मंगलवार को भी कई जगहों पर जमकर बारिश हुई, जिसके चलते प्रदेशभर में 126 सड़कें बंद हो गई है.

Himachal Weather Forecast
हिमाचल में बारिश का अलर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 9:55 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज यानी बुधवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है. खराब मौसम को लेकर आज विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में बीते कल यानी मंगलवार को भी भारी बारिश हुई. जिससे कई सड़क मार्ग भी प्रभावित हुए हैं.

प्रदेशभर में 126 सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है और पेड़ गिरने के मामले भी सामने आए हैं. जिसके कारण से प्रदेशभर में अभी 126 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं. शिमला जिले में 41 सड़कें गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद हैं, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मंडी में सबसे ज्यादा सड़कें बंद

भारी बारिश के बाद मंडी जिले में सबसे ज्यादा 59 सड़कें बंद हैं. इसके बाद सोलन में 12 सड़कें, कांगड़ा में 10 सड़कें, कुल्लू में 6 सड़कें, सिरमौर में 4 और ऊना, किन्नौर, लाहौल-स्पीति में 1-1 सड़क बंद है. इसके अलावा बद्दी में भी बुनियादी ढांचे, खासकर सड़कों को भारी बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं, प्रदेश में 1191 बिजली और 27 जलापूर्ति योजनाएं भी बाधित हैं.

जुब्बड़हट्टी में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को शिमला जिले के जुब्बड़हट्टी में शाम तक सबसे ज्यादा 101 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद काहो में 83 मिमी, कुफरी में 73 मिमी, शिमला में 72.8 मिमी, नारकंडा में 62.5 मिमी, पच्छाद में 59 मिमी, चौपाल में 42.6 मिमी, नगरोटा सूरियां में 42.2 मिमी, सोलन में 42.4 मिमी, सुंदरनगर में 40.1 मिमी, नाहन में 27.4 मिमी और बिलासपुर में 26 मिमी बारिश दर्ज की गई.

इस मानसून सामान्य से कम बारिश

27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से हिमाचल प्रदेश में अब तक बारिश में 23 प्रतिशत की कमी आई है. प्रदेश में औसत 591.8 मिमी बारिश के मुकाबले 453.4 मिमी बारिश हुई है. मंगलवार को शिमला जिले का नारकंडा 11.4 डिग्री तापमान के साथ हिमाचल का सबसे ठंडा स्थान रहा. जबकि ऊना 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा.

ये भी पढ़ें:सोलन में बारिश का कहर, पुलों के ऊपर से बहा पानी देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details