हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन के दिन हिमाचल के 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी - Himachal Weather Update - HIMACHAL WEATHER UPDATE

Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन मौसम खराब रहेगा. आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है.

Himachal Weather Forecast
हिमाचल मौसम पूर्वानुमान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 10:55 AM IST

Updated : Aug 19, 2024, 11:42 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आज और आगामी दो दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर और कांगड़ा जिले में अलग-अलग जगहों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला और सोलन जिले में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि बाकी जिलों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश को लेकर आशंका जाहिर की है.

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज 19 अगस्त और 20-21 अगस्त को प्रदेश में मौसम खराब रहेगा और अलग-अलग जगहों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. वहीं, प्रदेश में आगामी दिनों में मैदानी और निचले पहाड़ी और मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

हिमाचल में मौसम (Meteorological Department Shimla)

धौलाकुआं रहा सबसे गर्म

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं, इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी ज्यादा बदलाब दर्ज नहीं किया गया है. पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहा जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में 9.08 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान धौलाकुआं में 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा शिमला में 24.0, कांगड़ा में 32.0, धर्मशाला में 29.4, सोलन में 30.0, नाहन में 28.7, सुंदरनगर में 32.9, कुल्लू में 34.6, मनाली में 27.7, बिलासपुर में 33.4 और ऊना में 34.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:जानिए हिमाचल में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश

ये भी पढ़ें: तकलेच में बादल फटने से टूटी सड़क हुई बहाल, शुक्रवार रात से यहां फंसे थे सेबों के ट्रक, DC और SP ने किया निरीक्षण

Last Updated : Aug 19, 2024, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details