शिमला: पूरे उत्तर भारत में गर्मियां अपने चरम पर हैं. ऐसे में अब गर्म हवाओं का असर सर्द रहने वाले पहाड़ों पर भी देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौजूदा सीजन में तापमान रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. हीटवेव को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश में बारिश के हालात बनते नज़र नहीं आ रहे हैं, लिहाजा पहाड़ों समेत मैदानी इलाकों में अभी तापमान और बढ़ने की संभावना है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि देश के साथ-साथ प्रदेश में भी मौसम साफ बना हुआ है. ऐसे में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीते कल इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया.
हिमाचल में गर्मी से लोग बेहाल (ईटीवी भारत) संदीप शर्मा ने कहा बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ, लेकिन बेअसर रहा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. ऐसे में प्रदेश के मध्य ऊंचाई और निचले इलाकों में हीटवेव के बने रहने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट भी जारी किया है. 26 मई तक प्रदेश में मौसम के यूं ही साफ बने रहने की संभावना है, लिहाजा तापमान में भी लगातार दो से तीन डिग्री की बढ़त दर्ज की जाएगी.
पर्यटकों को पहाड़ों में भी नहीं मिल रही गर्मी से राहत: मैदानी इलाकों से गर्मी से राहत पाने के लिए काफी तादात में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे है. राजधानी शिमला में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए हैं, लेकिन शिमला में भी दिन में गर्मी से हाल बेहाल है. शिमला में तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया है. सोमवार को हालांकि आसमान में हल्के बादल उमड़े हुए हैं, जिससे गर्मी से राहत मिल रही है.
बढ़ती गर्मी के चलते कांगड़ा में बदले गए सभी स्कूलों के समय, जानें क्या रहेगी टाइमिंग? - School Timings Changed In Kangra