हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इस दिन तक होगी बारिश-बर्फबारी, फिर रहेगा मौसम साफ, माइनस में 4 शहरों का तापमान - HIMACHAL WEATHER

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

Himachal Weather Update
हिमाचल मौसम अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 9:57 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग शिमला ने दो दिन के लिए बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 और 11 फरवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. जबकि निचले व मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. वहीं, मौसम विभाग ने 11 फरवरी के बाद आगामी दिनों के लिए मौसम साफ बताया है. जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

न्यूनतम तापमान

हिमाचल प्रदेश के चार शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में रहा. केलांग का न्यूनतम तापमान -5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि ताबो का -5.3 डिग्री सेल्सियस, कुकुमसेरी का -3.9 और कल्पा का -0.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, शिमला का 7.6, सुंदरनगर का 4.6, भुंतर का 4.1, ऊना का 3.2, नाहन का 8.1, पालमपुर का 5.5, सोलन का 4.5, मनाली का 4.9, कांगड़ा का 7.3, मंडी का 5.7, बिलासपुर का 4.5, चंबा का 6.0, डलहौजी का 8.0, जुब्बरहट्टी का 9.8, भरमौर का 4.9, सेओबाग का 2.0, धौलाकुंआ का 6.4, बर्थिन का 3.3, कसौली का 9.6, पांवटा साहिब का 9.0, सराहन का 7.5 का और देहरा गोपीपुर का 11.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

अधिकतम तापमान

वहीं, बात करें अधिकतम तापमान की तो ऊना 28.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा. इसके अलावा शिमला का अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर का 25.7, भुंतर का 24.5, कल्पा का 13.2, नाहन का 23.9, सोलन का 24.0, मनाली का 15.5, कांगड़ा का 25.6, मंडी का 25.5, बिलासपुर का 27.0, चंबा का 23.5, जुब्बरहट्टी का 20.7, भरमौर का 13.3, सेओबाग का 22.4, धौलाकुंआ का 26.6, बर्थिन का 26.0, कसौली का 18.9 और ताबो का 16.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानें मौसम का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details