शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मौसम शुष्क बना रहा, जिसके कारण तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि मौसम विभाग शिमला ने आज बुधवार के लिए शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के 12 में से 6 जिलों में अलग-अलग स्थान पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है.
कांगड़ा में सबसे ज्यादा सड़कें बंद
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, प्रदेश में 23 सड़कें अभी भी बंद हैं. जिसमें कांगड़ा में सबसे ज्यादा 10 सड़कें, मंडी में 6, कुल्लू में 4, शिमला में 2 और सिरमौर जिले में एक सड़क बंद है. जबकि 9 बिजली आपूर्ति योजनाएं बारिश के चलते प्रभावित हुई हैं.
सामान्य से कम बारिश दर्ज
मौसम विभाग शिमला ने बताया कि 1 जून से 24 सितंबर तक चालू मानसून सीजन में बारिश की 21 फीसदी कमी दर्ज की गई. हिमाचल प्रदेश में सामान्य 723.1 मिमी के मुकाबले 573.7 मिमी बारिश हुई है. लाहौल-स्पीति में सबसे ज्यादा 69% बारिश की कमी दर्ज की गई है. इसके बाद ऊना में 35%, चंबा में 34%, हमीरपुर में 31%, सोलन में 21%, किन्नौर में 20%, कांगड़ा और सिरमौर में 9% और मंडी में 4% बारिश की कमी दर्ज की गई. जबकि शिमला प्रदेश में एकमात्र ऐसा जिला रहा, जहां 15% अधिक बारिश दर्ज की गई.