हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में सूखा रहा अक्टूबर, सामान्य से सिर्फ 3 प्रतिशत हुई बारिश, 123 साल में तीसरी बार हुआ ऐसा

इस साल अक्टूबर महीने में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. पिछले महीने प्रदेश में सामान्य से 97% कम बारिश हुई है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में मौसम का हाल (ETV Bharat)

By PTI

Published : 4 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 123 सालों में तीसरी बार अक्टूबर महीना सबसे सूखा रहा. इस साल अक्टूबर महीने में 97 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में सामान्य 25.1 मिमी बारिश के मुकाबले 0.7 मिमी बारिश हुई है. ऐसे में बारिश कम होने के चलते अक्टूबर महीने में प्रदेशभर में सूखा छाया रहा.

इन जिलों में 100 प्रतिशत बारिश की कमी

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर के महीने में हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, कुल्लू और चंबा में 100 प्रतिशत कम बारिश हुई, यानी की यहां पर बारिश हुई ही नहीं है. इसके अलावा अक्टूबर महीने में लाहौल-स्पीति में 99 प्रतिशत, किन्नौर में 98 प्रतिशत, कांगड़ा में 94 प्रतिशत, मंडी में 83 प्रतिशत और ऊना में 54 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

1901 के बाद तीसरा सबसे शुष्क अक्टूबर

मौसम विभाग शिमला के मुताबिक अधिकांश दिनों में कम बारिश के साथ हिमाचल प्रदेश में 1901 के बाद से अक्टूबर के महीने में तीसरी सबसे कम बारिश दर्ज हुई है. अक्टूबर के महीने में सबसे अधिक बारिश 1955 में 413.5 मिमी दर्ज की गई थी.

अगले 7 दिनों तक साफ रहेगा मौसम

इस बीच, लाहौल-स्पीति के कोकसर में 9 और 10 अक्टूबर को हल्की बर्फबारी हुई. 6 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश होने के अलावा ज्यादातर दिनों में प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा. वहीं, मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में अगले सात दिनों तक शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है. यानी की अगले 7 दिनों तक प्रदेश में बारिश नहीं होगी और आसमान साफ रहेगा. जिससे की अधिकतम तापमान में भी वृद्धि हो सकती है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में जहरीली हवा घोंट रही दम, हिमाचल में एयर फ्रेश है एकदम, जानें अलग-अलग शहरों का AQI

ABOUT THE AUTHOR

...view details