हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में अगले चार दिनों तक मौसम रहेगा खराब, बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी - Himachal Weather Report - HIMACHAL WEATHER REPORT

Himachal Weather Report: हिमाचल के मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है. जहां एक तरफ देश में लोग गर्मी से परेशान हैं, राज्य में बारिश-बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 27 से 29 अप्रैल तक बारिश की तीव्रता अधिक होने की संभावना जताई गई है.

Himachal Weather Report
हिमाचल में अगले चार दिनों तक मौसम रहेगा खराब

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 12:21 PM IST

शिमला: शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश का दौर शुरू हो गया है. चंबा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है. आज शनिवार (27 अप्रैल) को मौसम विभाग ने कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने 30 अप्रैल को मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश, ओलावृष्टि के साथ-साथ कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है. रविवार को भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि सोमवार को ऑरेंज अलर्ट रखा गया है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि "हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस कारण से आने वाले चार दिनों तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि होने के आसार हैं. उन्होंने कहा इस दौरान चंबा और मंडी जैसे जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. 27 से 29 अप्रैल के दौरान बारिश की तीव्रता अधिक रहने के आसार हैं. अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी दर्ज की जा सकती है. जिला चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के तापमान पर भी इसका असर देखने को मिलेगा".

ओलावृष्टि ने बढ़ाई बागवानों की चिंता
प्रदेश में मौसम में बदवाल बागवानों की चिंता बढ़ा सकता है. मौसम विभाग ने दो दिनों में प्रदेश के सेब बहुल इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है. यदि ओलावृष्टि होती है तो सेब पर इसका असर पड़ सकता है. इन दिनों सेब के पेड़ों पर फूल आ रहे हैं और ओलावृष्टि होती है तो इससे काफी नुकसान हो सकता है.

राज्य सरकार को भी दी जाएगी जानकारी
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश भर में बारिश बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं. उन्होंने कहा कि शिमला मंडी और कुल्लू जिला में मध्यम स्तर की ओलावृष्टि होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि तापमान बढ़ने की स्थिति में ओलावृष्टि अधिक होने की संभावना रहती है. ऐसे में इन इलाकों के लिए ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. सुरेंद्र पॉल ने कहा की ओलावृष्टि होने को लेकर एक से डेढ़ घंटे पहले ज्यादा सटीक अनुमान लगाया जा सकता है. ऐसे में समय-समय पर अलर्ट जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रदेश सरकार को भी जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details