शिमला:हिमाचल प्रदेश में फिर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. प्रदेश में 29 और 30 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि सोलन, सिरमौर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश जबकि ऊंचाई वाले कुछ हिस्सों में बर्फबारी की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है. गुरुवार को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान में दिनभर बादल छाए रहे और आज रात ही प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है.
29 व 30 मार्च को भारी बारिश और अंधड़ चलने अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है और आज रात ही इसका असर शुरू हो जाएगा. 29 व 30 मार्च को भारी बारिश और अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. 31 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. 1 व 2 अप्रैल को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों को छोड़कर अन्य में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.
सुरेंद्र पॉल ने कहा कि 3 अप्रैल को मौसम फिर बिगड़ सकता है. आज भी कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने का भी पूर्वानुमान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल अभी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश होने से तापमान में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें-कंगना रनौत के खिलाफ अब तक 8 केस दर्ज, मानहानि और किसान आंदोलन सहित अन्य मामलों में लिया था 'पंगा' - Cases Registered Against Kangana