शिमला: हिमाचल प्रदेश नए साल के जश्न के लिए तैयार है. सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं जिससे मनाली, शिमला, डलहौजी, मैक्लोडगंज और कसौली में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. बीते दिन सोमवार को पूरे प्रदेश में धूप खिली रही जिससे लोगों को दिन के समय कड़ाके की ठंड से राहत मिली.
मौसम विभाग ने 1 जनवरी को भी पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. ऐसे में नए साल पर बर्फबारी की आस में हिमाचल घूमने आए पर्यटकों को बर्फबारी के लिए इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, 2 जनवरी को मौसम विभाग ने उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा. वहीं, 3 जनवरी से पांच जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम विभाग ने निचले पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और मध्यम व ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है.
ताबो रहा सबसे ठंडा