शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के चलते रविवार को 5 नेशनल हाईवे और 518 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं. सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है, लेकिन प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते सड़कें बहाल नहीं हो पा रही हैं. शिमला में 131, चंबा में 56 कुल्लू में 71 लाहौल स्पिति में 157, कुल्लू में 51 ओर किन्नौर मंडी सिरमौर में भी कुछ सड़कें बंद हैं. इसके अलावा प्रदेश में 333 बिजली टांसफार्मर भी बंद हैं. इसके कारण कई भागों में ब्लैकआउट चल रहा है. निचले इलाकों में बारिश के साथ धुंध छाई है.
इल जिलों में भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट:मौसम विभाग शिमला ने पांच फरवरी तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है. मैदानी भागों में बारिश की संभावना है. विभाग ने रविवार देर रात कुल्लू, चंबा, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट है. रविवार सुबह से शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दिन भर होती रही, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी रहा.